Breaking News

रन फार रामगढ़ से निखरेगी झील

गोरखपुर। जलकुंभी और सिल्ट की सफाई के बाद गोरखपुर की रामगढ़ झील बेहद साफ और सुन्दर नजर आ रही है झील के खूब सूरत नजारों और नौका बिहार के लिए लोगों की अच्छी-खासी भीड़ जुट रही है कई लोगों को ये नजारे इतने पसंद आते हैं कि बरबस ही नैनिताल की खूबसूरत नैनी झील में तूलना करने लगाते है।लोगों की मन की इसी बात को लेकर गोरखपुर युनुवर्सिटी के एनएसएस छात्रों ने नई मुहिम छेड़ी है पांच जून को अन्तराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के मौके पर रन फार रामगढ़ के नारे के साथ वे झील के किनारे दौड़ेगें। युनिवर्सिटी के एनएसएस कार्यालय में उन्होने इस दौड़ की तैयारी शुरू की छात्र-छात्राएं स्लोगन लिखि तख्तियों के साथ ही पोस्टर भी खूद तैयार कर रहे है छात्र सिद्धार्थ गौतम ने रामगढ़ पर एक गीत बनाया है, चल चाचा मिलके चल भइया मिलके,रामगढ़ के सुधारल जा………
उनके इस गीत को लोगो की काफी सराहना मिलरही है, एनएनएस समन्वयर डा.अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि पांच जून को सुबह नौ बजे के करीब पैडलेगंज तिराहे पर छात्र व शहर के आम नागरिक इकट्ठा होगे हाथों में तख्तिया और पोस्टर लेकर वे नौका बिहार तक दौड़ लगायेगे,

पिकनिक स्पांट बन रही है यह झील :-
रामगढ़ झील के खूबसूरत नजारो ने इस शहर को बेहतरीन पिकनिक स्पांट बना दिया है तारामंडल क्षेत्र में नौका बिहार के पास भुट्ठा,भूजा,चाट,आइसक्रीम सहित खाने-पीने की तमाम चीजों के ठेले लगने लगे है इन ठेलो पर रोज शाम अच्छी खासी भीड़ देखी जा सकती है
ऐसी है रामगढ़ झील :-
करीब 18 किलोमीटर परिधि में फैली रामगढ़ झीलअपने अंदर इतिहास के कई रहस्य छिपाये हुए है सरकारी उपेक्षा के चलते यह झील काफी सिमर गई सौन्द्रीकरण परियोजना के तहत हुए सफाई के बाद झील अपने प्राकृत्क स्वरूप में धीरे-धीरे लौट रही है और बेहद खीबसूरत दिखने लगी हैद्यकरीब दो मील परिधि वाली नैनी झील की खुबसूरती विश्व प्रसिद्ध है हिमालय की कुमांयू पहाड़ियों की तिलहट्टी में स्थित इस झील के दिलकस नजारों को देखने के लिए पूरे साथ पर्यटको के चलते नैनीताल की आबादी पांच गुना बढ़ जाती है।

रिपोर्ट: रंजीत जयसवाल

About Samar Saleel

Check Also

‘हमारे सांसद वहां थे नहीं तो एफआईआर संभल में कैसे’?, अखिलेश का सवाल… पुलिस ने दिया ये जवाब

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई हिंसा की घटना पर समाजवादी पार्टी के ...