Breaking News

राना बेनी माधव बख्श सिंह भारत माता के महान सपूत : योगी आदित्यनाथ

रायबरेली। मंगलवार को अपने तय कार्यक्रम के तहत सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर करीब एक बजे हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे। इसके बाद वो नेहरू नगर स्थित राणा बेनी माधव की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके बाद वो फिरोज गांधी ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाव समर्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। वहां उन्होंने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीद राना बेनी माधव की प्रतिमा व शहीद चौक पर पुष्पांजलि के बाद इंदिरा गांधी सभागार में कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत एक देश है, यहां एक ही संविधान चलेगा। एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना पर आगे बढ़ रहा है हमारा देश।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आप के परिवार के पाप को देश कब तक झेलेगा। उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए बताया कि शहीद के परिवार के लोगों को ₹25000 लाख की सहायता राशि दी जाएगी। साथ ही शहीद जवान के नाम से स्मारक व एक संस्था का निर्माण कराया जाएगा।
पर्यावरण संरक्षण के विषय पर बोलते हुए कहा कि प्लास्टिक का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित होना चाहिए।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि परमवीर चक्र सूबेदार मेजर योगेन्द्र सिंह यादव ने भी कारगिल युद्ध के सस्मरण को भी विस्तार से बताया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समिति की पत्रिका अवध केसरी का भी विमोचन करने के साथ ही अमर सेनानी राना बेनी माधव बख्श सिंह निबंध प्रतियोगिता में एक बच्चे अनादि मिश्र व मंजर भोपाली कवि तथा डॉ. जेके श्रीवास्तव आदि को को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी, एमएलसी दिनेश सिंह, सलोन विधायक दल बहादुर कोरी, बछरांवा विधायक रामनरेश रावत, सरेनी विधायक धीरेंद्र सिंह, आईजी एसके भगत, जिलाधिकारी नेहा शर्मा, पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगैन,पूर्व विधायक व समिति के अध्यक्ष इन्द्रेश विक्रम सिंह आदि अधिकारी व समाज सेवी भी उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

शिवमहापुराण कथा सुनने काशी पहुंचे CM योगी, हुआ स्वागत; बोले- वेदव्यास की परंपरा का हो रहा निर्वहन

वाराणसी। यूपी काॅलेज के निकले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काल भैरव मंदिर में ...