आइए आज जानते हैं कि कैसे हींग के बने फेस पैक से आपके चेहरे के मुंहासे छूमंतर हो सकते हैं-
हींग में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। यही कारण ये मुंहासों व कील को सरलता से समाप्त कर देता है।
ऐसे बनाएं फेसपैक
मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए आप एक बाउल में 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 10 बूंद गुलाबजल व आधा नींबू का रस लें। इसमें 1/4 चम्मच हींग डालें व अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से चेहरे के पोर्स में जमा गंदगी बाहर निकल जाती है व स्कीन का अलावा ऑयल हट जाता है, जिससे मुंहासों की समस्या दूर हो जाती है।
इसके अतिरिक्त हींग के फैस पैक से चेहरे की झुर्रियां व झाइयां मिटती हैं। बस इस फेस पैक में नींबू की स्थान पानी एड कर लें।
निखार पाने के लिए भी कर सकते हैं इस्तेमाल
चेहरे की खोई हुई रंगत व निखार पाने के लिए आप हींग के फेस पैक का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए अलग तरह से फेस पैक तैयार करें-
– टमाटर को पीसकर एक बाउल में इसका पल्प निकाल लें
– इस पल्प में 1/4 चम्मच हींग डालें
– पेस्ट बनाएं इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं
– टमाटर में लाइकोपिन व विटामिन सी अच्छी मात्रा में होता है – विटामिन सी स्कीन के लिए नैचुरल क्लींजर की तरह है इसलिए ये चेहरे की अच्छी तरह सफाई करता है व आपके चेहरे पर निखार लाता है।