Breaking News

हिंदू लड़कियों का जबरन धर्म पविर्तन कर उन्हें मुसलमान बनाने का प्रयास

पाक के सिंध प्रांत में अल्पसंख्यक हिंदुओं के विरूद्ध अपनी हरकतों के लिए ने एक बार फिर बोला है कि बीते महीने घोटकी में हुई हिंदू विरोधी हिंसा में उसका हाथ नहीं था दंगे के इस मुद्दे की जाँच चल रही है  हिंदू संगठनों तथा मानवाधिकार संगठनों ने इस मुद्दे में मियां मिट्ठू की किरदार को कठघरे में खड़ा किया है हिंदू लड़कियों का जबरन धर्म पविर्तन कर उन्हें मुसलमान बनाने के लिए कुख्यात मियां मिट्ठू सिंध प्रांत में जहां जा रहा है, वहीं पर यही सफाई दे रहा है कि घोटकी हिंसा में उसका हाथ नहीं था जबकि, आरोप है कि उसके घरवाले ही दंगाइयों की भीड़ का नेतृत्व कर रहे थे

मियां मिट्ठू ने मंगलवार को कराची प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस कर यही बात फिर दोहराई पूर्व सांसद ने कहा, “घोटकी हिंसा से मेरा कोई लेना-देना नहीं है हकीकत तो यह है कि मेरे बेटे  भतीजे ने भीड़ को समझाने की प्रयास की थी ” घोटकी में 15 सितंबर को हिंदुओं के विरूद्ध हिंसा एक विद्यार्थी के यह कहने पर भड़की थी कि एक हिंदू शिक्षक ने मुहम्मद साहब का अपमान किया है

हालांकि, विद्यार्थी ने बाद में बोला था कि शिक्षक ने उसे डांट दिया था जिसका बदला लेने के लिए उसने शिक्षक पर भगवान निंदा का आरोप मढ़ दिया उसने शिक्षक से माफी मांगी थी इस हिंसा में एक मंदिर पर हमला किया गया था  हिंदुओं की कुछ दुकानें लूट ली गई थीं लेकिन, इलाके के मुस्लिम समाज के लोग इसके विरूद्ध आगे आए थे  उन्होंने 15-16 सितंबर की पूरी रात मंदिर में बिताकर उसकी सुरक्षा की थी

भारचुंदी शरीफ दरगाह के पीर मियां मिट्ठू ने कहा, “कुछ तथाकथित सिंधी राष्ट्रवादी और सिविल सोसाइटी संगठन घोटकी हिंसा से मेरा नाम जोड़कर मुझे  मेरे परिवार को बदनाम करने की प्रयास कर रहे हैं ” हिंदू लड़कियों के जबरन धर्म बदलाव के बारे में पूछे जाने पर उसने बोला कि यह आरोप झूठा  आधारहीन है लेकिन, साथ ही परोक्ष रूप से वह यह कह गया कि वह धर्म बदलाव में शामिल है

उसने कहा, “सालों से सिंध  बलोचिस्तान से गैर मुस्लिम मेरे पास इस्लाम में शामिल होने के लिए आते हैं मैं उन्हें कैसे रोक सकता हूं, कैसे वापस जाने के लिए कह सकता हूं?” उसने बोला कि हिंदू  मुस्लिम समुदाय के लोगों, मीडियाकर्मियों  सांसदों के एक समूह को घोटकी जाना चाहिए  वहां इस्लाम कबूल कर चुके लोगों से मिलकर हकीकत जानना चाहिए

About News Room lko

Check Also

इमरान की पार्टी के प्रदर्शन को कुचलने में जुटी शहबाज सरकार; इस्लामाबाद में लगाईं नई पाबंदियां

पीटीआई के 24 नवंबर को इस्लामाबाद में होने वाले विरोध प्रदर्शन से पहले राष्ट्रीय राजधानी ...