लखनऊ। प्रतापगढ़ से कानपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में चार संदिग्ध युवक घुस गए। गंगागंज आउटर पर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया गया। अचानक ट्रेन रुकने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची जीआरपी ने एक युवक को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। अन्य भागने में सफल रहे। करीब 40 मिनट तक ट्रेन आउटर पर खड़ी रही। जांच के बाद ट्रेन लखनऊ के लिए रवाना किया गया।
Tags Intercity Express kanpur Pratapgarh suspicious इंटरसिटी एक्सप्रेस कानपुर प्रतापगढ़ संदिग्ध
Check Also
Live Times XChange में सीएम योगी का संकल्प यूपी बनेगा एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था
लखनऊ। Live Times XChange, Live Times द्वारा प्रस्तुत एक प्रखर राष्ट्रीय संवाद मंच, (National Dialogue ...