सामग्री-
पानी- 1 ग्लास
मेथी दाना पाउडर- 1 टीस्पून
कॉफी पाउडर- 1 टीस्पून
लौंग पाउडर- 1 टीस्पून
विधि-
एक ग्लास पानी में मेथी दाना और कॉफी पाउडर डालकर 2 से 3 मिनट तक उबालें। फिर इसमें लौंग पाउडर मिलाकर 3 मिनट तक व उबालें। अब इसे ठंडा होने के लिए साइड में रख दें। मेथी दाना बालों को नेचुरल मजबूत और काला करता है। वहीं कॉफी पाउडर मेहंदी के रंग को व भी डार्क बनाता है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि लौंग पाउडर से बाल जड़ से मजबूत होते हैं।
मेहंदी बनाने का तरीका-
सामग्री-
मेंहदी- 100 ग्राम
हिबिस्कस पाउडर (Hibiscus)- 1 टेबलस्पून
आंवला पाउडर- 1 टेबलस्पून
शिकाकाई पाउडर- 1 टेबलस्पून
कॉफी पाउडर- 1 टीस्पून
विधि-
लोहे की कढ़ाही में मेहंदी, हिबिस्कस पाउडर, आंवला पाउडर, शिकाकाई पाउडर व कॉफी पाउडर को मिक्स करें। इसके लिए लोहे की कढ़ाही का ही प्रयोग करें क्योंकि इसमें मेहंदी अच्छी तरह ऑक्सीडाइज्ड हो जाती है। अब इसमें तैयार पानी को मिक्स करें व ओवरनाइट या 7 से 8 घंटे के लिए छोड़ दें।
इसे भी पढ़ेंः
ऐसे करें इस्तेमाल
सबसे पहले बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें ताकि सारी धूल-मिट्टी और तेल निकल जाए। ध्यान रखें कि अगर बाल वॉश नहीं करेंगे तो मेहंदी का रंग अच्छी तरह नहीं चढ़ेगा। बालों को धोने के बाद उसमें सिरम अप्लाई न करें। अब मेहंदी को बालों में अप्लाई करें व कम से कम 2 से 3 घंटे के लिए छोड़ दें। फिर इसे पानी से अच्छी तरह धो लें व ध्यान रखें कि मेहंदी के बाद शैंपू न लगाएं। साथ ही किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट का प्रयोग करने से बचें क्योंकि इससे कलर फेड हो सकता है। रात को सोने से पहले सरसों के ऑयल से अच्छे से चम्पी कर लें। इससे मेहंदी का रंग व भी पक्का हो जाएगा।
Disclaimer: इस आर्टिक्ल में दी गई जानकारियां व सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। मीडिया इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सम्पर्क करें।