Breaking News

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत के बयान पर कहा ये …

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ( Dinesh Karthik ) ने भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian Cricket Team ) के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ( S Srisanth ) के बयान पर बोला है कि इस पर बात करना तो दूर कोई रिएक्शन देना भी मूर्खता होगी.

श्रीसंत ने हाल ही में बोला था कि राष्ट्रीय टीम से उन्हें बाहर निकलवाने में कार्तिक का हाथ था.

आपको बता दें कि श्रीसंत को बीसीसीआई ( BCCI ) ने अगस्त-2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग ( IPL Spot Fixing ) मुद्दे में दोषी पाए जाने के बाद अजीवन प्रतिबंधित कर दिया था. श्रीसंत ने हालांकि हमेशा इस आरोप से मना किया.

कार्तिक ने श्रीसंत के बयान के बारे में बोला कि इस पर टिप्पणी करना भी नासमझी होगी.

एक अंग्रेजी अखबार ने दिनेश कार्तिक के हवाले से लिखा है “हां, मैंने श्रीसंत का बयान सुना जिसमें उन्होंने बोला है उनके भारतीय टीम से बाहर जाने का कारण मैं था. इस आरोप पर रिएक्शन मात्र देना भी मूर्खता होगी.

About Samar Saleel

Check Also

IPL इतिहास में दूसरी बार होगा ऐसा कारनामा, मैदान पर उतरते ही बनेगा नया रिकॉर्ड

कुछ ही दिनों में IPL 2025 की शुरुआत होने वाली है। यह इस टूर्नामेंट का ...