Breaking News

जानिए Honor 8C के फीचर्स व् इसके कीमत के बारे में …

दिवाली का टाइम है  सभी इस समय यह सोचते है की या तो वे खुद कोई नया फोन खरीदें ,या त्यौहार पर अपने किसी प्रिय को गिफ्ट करें |आपको बता दे Honor 8C आपके लिए बहुत अच्छा फोन है. यह ऑल-राउंडर Smart Phone है जिसे हर आयु के लोग पसंद कर रहे हैं. Honor इस तरह की कम्पनी है जो फोन के हर वस्तु पर ध्यान देती है. कैमरा, प्रोसेसर  बैटरी के मुद्दे में इसके स्मार्टफोन्स हमेशा ही खरे उतरे है हैं. Honor 8C उन्हीं में से एक है.

जाने फीचर्स

कैमरा :Honor 8C में 13MP का प्राइमरी रियर कैमरा है. इसमें 2MP का डेप्थ कैमरा भी दिया गया है. इसके फ्रंट पैनल पर 8MP का सेल्फी कैमरा है. सिंगल LED फ्लैश के साथ  भी कई शानदार विशेषता एड किये हुए है. ये विशेषता डिटेल के साथ फोटोग्राफी करने में मदद करते हैं. इसमें AI मोड भी दिया गया है, जिसकी हेल्प से आप  भी अच्छी पिक्चर्स ले सकते है इसे आज की जनरेशन्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

Honor 8C का प्रोसेसर बहुत ज्यादा दमदार है. यह संसार का पहला फोन है जो स्नैrपड्रैगन 632 8x 1.8GHz क्वापलकॉम क्रयो 250 सीपीयू से लैस है. इस प्रोसेसर के प्रयोग से Smart Phone के परफॉर्मेंस में 40 प्रतिशत का इजाफा हो जाता है. प्रोसेसर के साथ ग्राफिक के लिए इसमें एड्रेनो 506 जीपीयू भी दिया गया. इससे स्पीड  मल्टीटास्किंग में परेशानी नहीं आती  गेम खेलने का अनुभव शानदार रहता है.Honor 8C को गेमर्स की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसमें ‘Do Not Disturb’ मोड भी दिया गया है. इसकी मदद से आप बिना किसी बाधा के गेम का मजा ले सकते हैं.

डिजाइन :Honor 8C की बिल्ड क्वालिटी अच्छी है. 7.98mm की इसकी बॉडी बहुत ज्यादा स्लिम है  आपको फ्लैगशिप Smart Phone का फील देती है. इसके बैक पैनल पर कलर ग्रेडिएंट का प्रयोग हुआ है जो फोन को सुन्दर बनाता है. HONOR 8C पहला Smart Phone है जो Cat’s eye design के साथ आया था. यह डिजाइन 3D प्रिंटिंग  नैनो-लेवल पैटर्न डिजाइन की मदद से बनता है. इसके अतिरिक्त फोन की ग्रिप बहुत अच्छी है. बजट की बात करे तो यह फोन एक अच्छा ऑप्शन है ,

डिस्प्ले-बात अगर Honor 8C के डिस्प्ले की करें तो इसमें 15.9 cm (6.26-in) का HD+ (720×1520 पिक्सल) टीएफटी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है. इस फोन में आई-केयर मोड दिया गया है जो TUV Rheinlandसे सर्टिफाइड है| इसमें खूबसूरत नॉच दिया गया है, जिसे आप हाइड भी कर सकते हैं. सिक्योरिटी के लिए इसमें लो-लाइटफेसअनलॉक  फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो तेज  सटीक कार्य करता है. लो-लाइट में फेसअनलॉक अच्छा कार्य करता है. इसके अतिरिक्त यह फोन H.265 स्टैंडर्ड को सपोर्ट करता है जिसकी मदद से आप हाई क्वालिटी वीडियो देख सकते हैं.

बैटरी-फोन को क्षमता देने के लिए Honor 8C में 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो 5V/2A चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है|आप सारे दिन वीडियो देखें, गेम खेलें या ब्राउजिंग करें आपको पॉवर की कमी महसूस नहीं होगी. अगर आप इसे एक बार चार्ज कर लेते हैं तो यह दो दिन तक चलेगा. इस रेंज में ऐसे कम Smart Phone हैं जो इतना अच्छा बैटरी बैकअप देते हैं.

एंड्रॉइड  कनेक्टिविटी :Honor 8C एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर आधारित EMUI 8.2 कस्टम रॉम पर चलता है. EMUI में कई क्षमता सेविंग फीचर हैं. इनमें से एक फीचर बैटरी कम होने पर स्क्रीन रिजॉल्यूशन  कम कर देता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2, GPS, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट  3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है. इसमें दो नैनो सिम  माइक्रोएसडी कार्ड के लिए ट्रिपल कार्ड स्लॉट दिया गया है.

कीमत :Honor 8C 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की मूल्य 8,999 रुपये है. Honor 8C आप को फ्लिपकार्ट पर सरलता से मिल जायेगा.

Honor हर वर्ग के यूजर्स की जरूरतों को पूरा करता है. यदि आप ढूंढ रहे हैं एक ऐसा फोन जिसका कैमरा  प्रोसेसर अच्छा  बैटरी पॉवरफुल हो तो आप Honor 8C ले सकते हैं. इस फोन पर आप सारे दिन वीडियो देखें या गेम खेलें यह आपको निराश नहीं नयी होने देगा |

About Samar Saleel

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...