Breaking News

दो गंगेस्टर को ठाकुरगंज पुलिस ने दबोचा

लखनऊ- राजधानी के ठाकुरगंज पुलिस ने दो गंगेस्टर को दबोचने का दावा किया है । ठाकुरगंज पुलिस के मुताबिक दोनों अपराधी सगे भाई है व काफी दिनो से क्षेत्र मे आतंक का प्रयाय बने हुये थे ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इमरान व जिबरान उर्फ जिब्राहिम पुत्र पुत्तन निवासी बजारखाला राजधानी के वजीरगंज थाना से वांछित चल रहे थे । वजीरगंज के मुकदमा संख्या 704/16 से दोनों वांछित बताए जा रहे है । मुखबिर की खास  सूचना पर ठाकुरगंज प्रभारी राघवन सिंह की अगुआई मे उपनिरीक्षक जमाल अहमद क्राइम डीटेक्सन टीम के आशुतोष राय व मृत्युंजय राय ने धर दबोचा । ठाकुरगंज प्रभारी राघवन सिंह ने बताया की इनदोनों के खिलाफ ठाकुरगंज से विवेचना चल रही थी जिन्हे देर रात मे दबोच लिया गया । इन लोगो के खिलाफ कचहरी मे फर्जीवाड़े समेत कई मुकदमे दर्ज है । आरोपी के खिलाफ उचित कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है ।

 

About Samar Saleel

Check Also

कठौता झील डिसिल्टिंग मामला, जल निगम ने महाप्रबंधक की फटकार के बाद शुरू की सफाई, सड़कों से हटाई जा रही गाद

लखनऊ। कठौता झील (Kathuta Lake) की डिसिल्टिंग के दौरान फैली अव्यवस्थाओं पर जलकल विभाग (Jalkal ...