Breaking News

लचर सफाई व्यवस्था की बाढ़

लखीमपुर-मोहम्मदी खीरी। खीरी जिले के तराई इलाके में बाढ़ आती वह देखी सुनी गई लेकिन इस बार नगर पालिका मोहम्मदी की लचर सफाई व्यवस्था के चलते मोहम्मदी नगर में ही बाढ़ आ गई जो इससे पहले ना कभी देखी ना कभी सुनी गई आपको बताते चलें पिछले वर्ष तत्कालीन एसडीएम नागेंद्र कुमार सिंह द्वारा नगर में हुए जलभराव के कारण नालों की सफाई खुद मौके पर खड़े होकर करवाई गई थी तथा नगर पालिका को भविष्य में नाले साफ करने की हिदायत भी दी गई थी लेकिन इसका नगरपालिका पर कोई असर नहीं पड़ा जिस कारण हाल ही में हुई बरसात के चलते पूरा नगर जलमग्न हो गया नगर के कुछ इलाके तो इस कदर पानी में डूबे कि वहां के निवासियों को पलायन भी करना पड़ा नगर पालिका करोड़ों खर्च करके नगर में पानी निकास हेतु नालों का निर्माण कर आती है लेकिन नगरपालिका की खाओ कमाओ नीति के कारण कोई भी नाला किस प्रकार का नहीं बन पाया जिससे पानी का निकास हो सके नगर में अधिकतर नाले हैंगिंग बने हुए हैं तथा कुछ नालों में इतनी घटिया निर्माण सामग्री लगाई गई कि वह एक बरसात भी नहीं झेल पाया इस कारण नगर में पहली बरसात से अफरा तफरी मच गई ।

भंयकर जलभराव:-
पिछले 10 वर्षों से कन्हैया महरोत्रा व उनकी पत्नी दुर्गा मल्होत्रा लगातार नगर पालिका अध्यक्ष के पद पर चले आ रहे हैं लेकिन उनको जनता की एवं नगर की आधारभूत समस्याओं का 10 वर्षों में इल्म ही नहीं हो सका। जिस कारण पहली बार मोहम्मदी में इतना भयंकर जलभराव हुआ है कुश दिनों में नगरपालिका के चुनाव भी होने वाले हैं इसलिए अब गेंद जनता के पाले में आने वाली है
रिपोर्ट: सुखविंदर कम्बोज


About Samar Saleel

Check Also

यूपी उपचुनाव के बाद एक्शन मोड में अखिलेश, बोले- सतर्क रहें और मतगणना के बाद जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही लौटें

लखनऊ। यूपी में उपचुनाव की नौ सीटों पर मतदान के बाद मतगणना से एक दिन ...