Breaking News

खाने के समान पर जीएसटी लगाना पेट पर लात मारने जैसा, जो ठीक नहीं- रासपा

लखनऊ। राष्ट्रीय समता पार्टी संयोजक शशिप्रताप सिंह अपने कैम्प कार्यालय पर मीडिया से बातचीत में बताया कि केंद्र की सरकार ने रोजमर्रा की तमाम वस्तुएं को महंगी कर गरीब की कमर तोड़ रही है महंगाई की मार झेल रहे लोगों के बजट पर अब और भार तेजी से बढ़ाया है.

सरकार ने जरूरत की तमाम चीजों पर वस्तु एवं सेवा कर (GST) की दरों में बढ़ोतरी कर अच्छा नही किया. दही, लस्सी, चावल, पनीर, आटा और अन्य घरेलू वस्तुओं की कीमतों की बढ़ोतरी करना कमर में सुई चुभाने जैसा अब ये तो साफ है कि सामान महंगे हो रहे हैं, आटा लेने पर भी ग्राहकों को जीएसटी देना पड़ेगा गरीब के पेट पर लात मारने जैसा.

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

जीवन में आगे बढ़ने का गुण है विनम्रता और संघर्ष- लल्लू सिंह

अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा गुरुवार को अयोध्या लखनऊ हाइवे पर त्रिमूर्ति होटल के ...