Breaking News

शास्त्री होंगे टीम इंडिया के कोच

रवि शास्त्री भारतीय क्रिकेट टीम के नये कोच होंगे। क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने उनके नाम की घोषणा की। शास्त्री का नाम कोच पद की दौड़ में पहले से ही आगे चल रहा था। शास्त्री श्रीलंका दौरे से टीम के कोच पद की कमान संभालेंगे। सीएसी ने सोमवार को पांच उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया था जिसमें वीरेंद्र सहवाग, रवि शास्त्री, टाम मूडी, रिचर्ड पाइबस और लालचंद राजपूत शामिल रहे। अनिल कुंबले के विवादास्पद हालात में इस्तीफा देने के बाद यह पद खाली हुआ है। शास्त्री टीम के दूसरी बार कोच बने हैं उन्हें कप्तान कोहली की पसंद बताया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अंतिम फैसला सीएसी ने लिया है इस बारे में कप्तान विराट कोहली को सिर्फ सूचित किया गया था उनसे कोई राय नहीं ली गयी। उन्होंने कहा कि जब सौरव गांगुली ने हाल में कहा था कि वह विराट से बात करेंगे तो उनका मतलब था कि उसके ब्रेक से लौटने के बाद उसे बताया जाएगा कि सीएसी को प्रत्येक उम्मीदवार के बारे में क्या लगता है जिनका उन्होंने साक्षात्कार लिया और आखिर क्यों वह किसी उम्मीदवार को चुन रहे हैं।

About Samar Saleel

Check Also

11वां DAD Badminton Tournament Cantt स्थित सूर्या खेल परिसर में 18 फरवरी से

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। रक्षा लेखा खेल नियंत्रण बोर्ड (DASCB) के तत्वावधान में रक्षा लेखा ...