Breaking News

पार्किंसंस पीड़ित पुरुषों के लिए ये है उम्मीद की नयी किरण, जरुर पढ़े

यूरोपियन जर्नल ऑफ न्यूरोलॉजी (European Journal of Neurology) में छपे एक शोध की माने तो पार्किंसंस के शुरुआती लक्षणों (Parkinson’s disease symtoms) पर काबू पाने का उपाय मिल गया है खासकर जो पुरुष पार्किंसंस (Parkinson’s in male) से पीड़ित होते हैं उनके लिए यह उम्मीद की नयी किरण मानी जा सकती है अध्ययन में बताया गया है कि जिन पुरुषों को पार्किंसंस के लक्षण हैं उनकी संभोग जीवन (Sex life) इसे काबू में रख सकती है

वैज्ञानिकों ने अपने शोध में पाया कि सक्रिय यौन ज़िंदगी से पार्किंसंस की आरंभ मे होने वाली आंशिक विकलांगता को काबू किया जा सकता है दो वर्ष तक चले इस रिसर्च में 355 मरीजों को शामिल किया गया

पार्किंसंस से पीड़ित मरीजों का उपचार करने वाले डाक्टरों के लिए भी यह शोध मददगार साबित हो सकती है अब वो अपने मरीजों से उनके यौन ज़िंदगी की सक्रियता के संबंध में बात करके उनकी मदद कर सकते हैं

वैज्ञानिकों की इस टीम का नेतृत्व करने वाली चिकित्सक मरीना पिसिल्लो का बोलना है कि यह शोध पुरुषों के सेक्सुअल हेल्थ  जनरल हेल्थ के बीच संबंध की पुष्टि करती है आदमी की सेक्सुअल एक्टिविटी से आप उसके स्वास्थ्य का आंकलन कर सकते हैं

डॉक्टर पिसिलो इटली की सलेर्नो युनिवर्सिटी के न्यूरोडिजेनरेटिव डिसीसेज सेंटर में अस्सिटेंट प्रोफेसर हैं शोध करने वाली वैज्ञानिकों की टीम में ब्रिटेन  इटली के चिकित्सक शामिल थे

हालांकि अभी वैज्ञानिकों की टीम ने इस केवल पुरुषों के लिए मददगार बताया है उनका बोलना है कि स्त्रियों में पार्किसंस बीमारी के लक्षण वैसे नहीं होते जैसे पुरुषों में पाए जाते हैं स्त्रियों में इस बीमारी के भिन्न लक्षण देखे गए हैं इस शोध में 238 पुरुष  117 महिला मरीजों को शामिल किया गया था

पार्किंसंस बीमारी के दौरान मरीज को अपने शरीर पर नियंत्रण नहीं रहता समय-समय पर उसे शरीर में झटकों के दौरे पड़ते रहते हैं पार्किंसंस होने के बाद उसे चलने में परेशानी आत है शरीर में जकड़न महसूस होती है शरीर का संतुलन बनाने में भी समस्या होती

डॉक्टरों की माने तो अभी तक पार्किंसंस बीमारी का कोई एक उपचार या उससे बचने के ढंग की खोज नहीं हो पाई है इसीलिए वैज्ञानिकों ने अपने शोध में मरीजों की सेक्सुअल जीवन से जु़ड़े पहलुओं की जाँच करने का प्लान बनाया

About News Room lko

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...