Breaking News

करीना कपूर की मां के कारण आज भी पति अक्षय को इस चीज़ का ताना सुनाती है ट्विंकल

करीना कपूर और अक्षय कुमार इस वक्त अपनी जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म गुड न्यूज को लेकर चर्चा में बने हुए है। फिल्म में अक्षय और करीना के अलावा किआरा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ मुख्य किरदार में नजर आएंगे। इस वक्त फिल्म गुड न्यूज की पूरी टीम इसका प्रमोशन करने में जुटी हुई है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान स्टार अपनी अपनी पर्सनल लाइफ का किस्सा भी शेयर कर रहे हैं। दोस्तों ये तो आप जानते हैं कि अक्षय कुमार और करीना कपूर की बॉन्डिंग सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं है। दोनों रियल लाइफ में काफी अच्छे दोस्त है जो अक्सर देखने को मिलती है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में अभिनेता अक्षय कुमार ने एक पुराना किस्सा शेयर किया है जो करीना कपूर की मां बबिता और अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना से जुड़ा है।


बात आज की नहीं बल्कि साल 2003 की है जब करीना और अक्षय अपनी फिल्म तलाश की शूटिंग कर रहे थे। अभिनेता ने बताया कि फिल्म तलाश की शूटिंग के दौरान उनको बोट पर बैठकर नदी पार करनी थी। इस दौरान अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना का हाथ ना पकड़कर करीना की मां बबिता का हाथ पकड़कर बोट पर चढ़ाया था।

जबकि उनकी पत्नी ट्विंकल उस वक्त प्रेग्नेंट थी। इस बात को लेकर आज भी ट्विंकल अक्षय कुमार को सुनाती हैं। इस बात को खुद अक्षय ने एक बाचीत के दौरान शेयर की थी।

खैर अगर हम दोनों के काम की बात करें तो दोनों की अगली रिलीज होने वाली फिल्म गुड न्यूज है जो इसी 27 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में अक्षय और करीना के अलावा किआरा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ नजर आएंगे। ​इसका निर्देशन राज मेहता ने किया है जो उनकी बतौर निर्देशक पहली फिल्म है। वहीं इसका निर्माण करण जौहर के बैनर तले किया गया है।

About News Room lko

Check Also

आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी की आर्या सिंह ने मनाया 15वां जन्मदिन, मिला परिवार और दोस्तों का प्यार

नई दिल्ली। आर्या ग्रुप (Aarya Group) ऑफ कंपनी की सदस्य आर्या सिंह (Arya Singh) ने ...