इराक की राजधानी बगदाद में आज एक ऊर्जा संयंत्र पर हुए आत्मघाती हमले में सात लोगों की मौत हो गयी और 12 अन्य घायल हो गये। एक इराकी सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि राजधानी से उत्तर में करीब 100 किलोमीटर दूर सशस्त्र और ग्रेनेड लिये तथा विस्फोटक बेल्ट पहने तीन हमलावर समारा में एक ऊर्जा संयंत्र में घुसे गये।
अधिकारी ने पहचान छुपाये जाने की शर्त पर बताया ‘‘प्रारंभिक जांच के दौरान हमलावरों ने संयंत्र के कर्मचारियों पर हमला किया जिससे सात लोगों की मौत हो गयी और 12 अन्य घायल हो गये।’’ इसके बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों ने दो आत्मघाती हमलावरों को मार गिराया और तीन कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। हमले की तत्काल किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन इराक में लगातार आत्मघाती हमले करता रहता है।