Breaking News

ऊर्जा सयंत्र पर आत्मघाती हमला

इराक की राजधानी बगदाद में आज एक ऊर्जा संयंत्र पर हुए आत्मघाती हमले में सात लोगों की मौत हो गयी और 12 अन्य घायल हो गये। एक इराकी सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि राजधानी से उत्तर में करीब 100 किलोमीटर दूर सशस्त्र और ग्रेनेड लिये तथा विस्फोटक बेल्ट पहने तीन हमलावर समारा में एक ऊर्जा संयंत्र में घुसे गये।
अधिकारी ने पहचान छुपाये जाने की शर्त पर बताया ‘‘प्रारंभिक जांच के दौरान हमलावरों ने संयंत्र के कर्मचारियों पर हमला किया जिससे सात लोगों की मौत हो गयी और 12 अन्य घायल हो गये।’’ इसके बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों ने दो आत्मघाती हमलावरों को मार गिराया और तीन कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। हमले की तत्काल किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन इराक में लगातार आत्मघाती हमले करता रहता है।

 

About Samar Saleel

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...