देश और दुनिया के निवेशकों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करने के लिए आयोजित हो रहे यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में उद्योग जगत की नामचीन हस्तियां शामिल होंगी।
यूपी ग्लोबल समिट से मिलेगा फायदा, मजबूत होगी यूपी की अर्थ व्यवस्था
आज से शुरू हो रहे इस समिट की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। उनके अलावा रिपोर्टों के अनुसार, शिखर सम्मेलन का समापन 12 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया जाएगा।
यूपी के सीएम के अलावा इस कार्यक्रम में कई नेता मौजूद रहेंगे। कहा जा रहा है कि पूरी मोदी सरकार इस समिट में शामिल होगी। साथ ही देश और विदेश से करोड़ों का निवेश लाने वाले कई निवेशक शामिल होंगे।
अमेरिका के इस बयान पर भड़का चीन, कहा पीछे नहीं हटेगा…
यूके, जापान, दक्षिण कोरिया, नीदरलैंड, सिंगापुर, मॉरीशस, डेनमार्क, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के मंत्री और राजदूत शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। उत्तर प्रदेश राज्य संपत्ति विभाग ने मेहमानों के लिए 1,750 लग्जरी वाहनों के काफिले की व्यवस्था की है। मोटरसाइकिल को दिल्ली और चंडीगढ़ से मंगवाया गया है। काफिले में जगुआर, रेंज रोवर आदि 800 लग्जरी वाहन शामिल होंगे।
निवेशकों की बात करें तो इनमें मुकेश अंबानी (रिलायंस), के चंद्रशेखरन (टाटा संस), कुमार मंगलम बिड़ला (आदित्य बिड़ला ग्रुप), आनंद महिन्द्रा (महिन्द्र), हिन्दुजा ग्रुप के चेयरमैन (यूरोप) प्रकाश परमानन्द हिन्दुजा और हिन्दुजा ग्रुप ऑफ कम्पनीज (इंडिया) के चेयरमैन अशोक परमानन्द हिन्दुजा,मुकेश अघी (यूएसआईएसपीएफ), स्वाति दलाल (एबॉट न्यूट्रिशन), नवनीत अग्रवाल (अग्रवाल पैकर्स एंड मूवर्स), महेश सुगरू (टाटा मोटर्स), उदय सिन्हा (एकाना ग्रुप), आदिल जैदी (अर्न्स्ट एंड यंग), धीरज कपूर (फ्लिपकार्ट), ध्रुव गलगोटिया (गलगोटिया यूनिवर्सिटी), दिनेश गुप्ता (ग्रीन प्लाई), राजीव गर्ग (हल्दीग्राम ग्रुप), संजीव कक्कड़ (इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन), प्रदीप दीक्षित (आईटीसी), आशीष अग्रवाल (जेबीएम ग्रुप), अमर सिन्हा (रेडिको खैतान), डेनियल बिर्चर (ज्यूरिख एयरपोर्ट एशिया), नामसू पार्क और ह्यू किम (सैमसंग), प्रदीप कुमार गुप्ता (शारदा यूनिवर्सिटी), कैलाश चंद्र झंवर (अल्ट्रा टेक सिमेंट), डॉ जगदीश गुलाटी (यूनाइटेड ग्रुप), सहित तीन सौ से ज्यादा उद्यमी इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होंगे।