Breaking News

केन्द्र सरकार के आठ मंत्री सहित आज सीएम योगी निकालेंगे पांच दिवसीय गंगा यात्रा, ऐसा रहेगा कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा आगामी 27 जनवरी से निकाली जाने वाली पांच दिवसीय गंगा यात्रा में केन्द्र सरकार के आठ मंत्री और जिलों के प्रभारी मंत्री शामिल होंगे। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि सरकार द्वारा 27 से 31 जनवरी तक निकाली जाने वाली गंगा यात्रा में केंद्र सरकार के आठ मंत्रियों के साथ ही जिलों के प्रभारी मंत्री शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि गंगा यात्रा दो मार्गों से निकाली जाएगी।

यात्रा बिजनौर से कानपुर तक और बलिया से कानपुर तक निकाली जाएगी। पांच दिन चलने वाली गंगा यात्रा में इसके रास्ते में पड़ने वाले सभी 27 जिलों के प्रभारी मंत्री भी मौजूद रहेंगे। बिजनौर से कानपुर तक जाने वाली गंगा यात्रा के पहले दिन 27 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान रहेंगे।

आगामी 28 जनवरी को उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मौजूद रहेंगे। इसके अलावा, 29 जनवरी को कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, बृजेश पाठक और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल मौजूद रहेंगे। आगामी 30 जनवरी को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो मौजूद रहेंगे। दूसरी ओर, बलिया से कानपुर तक जाने वाली गंगा यात्रा के पहले दिन 27 जनवरी को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, प्रदेश के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह और केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पाण्डेय मौजूद रहेंगे।

अगले दिन 28 जनवरी को उपमुख्यमंत्री मौर्य और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रहेंगे। आगामी 29 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर मौजूद रहेंगे। आगामी 30 जनवरी को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा मौजूद रहेंगे।

गंगा यात्रा का समापन 31 जनवरी को कानपुर में होगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहेंगे।

About News Room lko

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...