जांच के दौरान, टीम ने लखनऊ स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर 02 अनाधिकृत वेंडरों को चाय और खाने के 90 पैकेटों को बेचते हुए पकड़ा गया।
- Published by- @MrAnshulGaurav
- Sunday, March 27, 2022
लखनऊ। यात्रियों को उच्च गुणवत्तापरक खानपान की सामग्री की उपलब्धता के लिए उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल की ओर से लगातार अनेक गतिविधियों और कार्यवाहियों को अमल में लाया जाता है। मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक की ओर से एक सुनियोजित नीति के तहत, इस विषय में आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं।
इसी क्रम में मंडल के वाणिज्य विभाग की केटरिंग टीम की ओर से अनाधिकृत वेंडरों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। रविवार को, गाड़ी संख्या 09465 (अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन) पर जांच के दौरान, टीम ने लखनऊ स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर 02 अनाधिकृत वेंडरों को चाय और खाने के 90 पैकेटों को बेचते हुए पकड़ा गया।
पूछताछ करने पर इन दोनों वेंडरों के पास से खानपान के सामान को बेचने सम्बन्धी किसी भी प्रकार का कोई वैध प्राधिकार पत्र नहीं पाया गया। इसलिए उक्त वेंडरों को पकड़कर उनके विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही के लिए इनको आर.पी.एफ., लखनऊ के सुपुर्द कर दिया गया।
रिपोर्ट – दयाशंकर चौधरी