हरिद्वार में आज Somavati Amavasya (सोमवती अमावस्या) पर श्रद्धालुओं का भीषण सैलाब उमड़ पड़ा। लोग स्नान ध्यान के लिए सुबह से ही हरकी पैड़ी पर पहुँच गए। होटल और धर्मशालाएँ सभी पहले से ही भर चुकी हैं। चारो तरफ जाम का माहौल बना हुआ है।
Somavati Amavasya पर कल से ही आने लगे थे श्रद्धालु
सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालु एक दिन पहले ही हरिद्वार पहुंचने लगे थे।
- सोमवती अमावस्या पर हर की पैड़ी समेत तमाम गंगा घाट श्रद्धालुओं से भरे हुए हैं।
- सोमवती अमावस्या पर पिछले सालों का रिकार्ड टूटने की संभावना है।
- बीते साल यहां लगभग 19 लाख श्रद्धालुओं का आना प्रसाशन की तरफ से बताया जा रहा था।
- रविवार शाम तक अधिकांश होटल और धर्मशालाएं यात्रियों से भर गई थीं।
- बाजार में भी खासी चहल पहल दिखाई दी।
डीएम दीपक रावत ने बताया कि स्नान पर्व को लेकर हरिद्वार में कड़े सुरक्षा इंतजाम हैं। वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किये गए है। हाईवे पर चारो तरफ जाम का माहौल है। हाईवे पर वाहनों का बढ़ता दवाब देख हिल बाईपास छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है।
ये भी पढ़ें – क्यों कृष्ण अर्जुन(Arjun) को बुलाते थे “पार्थ”