Breaking News

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में विकास प्राधिकरण के सभागार में महाकुंभ 2025 के सम्बन्ध में आयोजित हुई बैठक

अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में निर्माणाधीन 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग की प्रगति एवं महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा हेतु एक आवश्यक बैठक अयोध्या विकास प्राधिकरण के सभागार में आयोजित की गयी, जिसमें पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, एसएसपी राजकरन नैय्यर, उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण अश्विनी कुमार पांडेय, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त ने कहा कि परिक्रमा मार्ग निर्माण में जो भी बाधाएं अवशेष है उनके निस्तारण हेतु चैनेज वाइज टीम जिसमें डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार कानूनगो व लेखपाल तथा लोक निर्माण विभाग के एई व जेई हों,की ड्युटी लगाकर सभी बाधाओं का निस्तारण शीघ्र किया जाय तथा इसकी माॅनीटरिंग नियमित हो और मेरे द्वारा भी कार्यो की समीक्षा प्रत्येक सप्ताह में की जायेगी। उन्होंने कहा कि परिक्रमा मार्ग निर्माण के दौरान जिन-जिन स्थानों पर पूर्व में निर्मित नाले क्षतिग्रस्त होने के कारण जलभराव की समस्या हो रही हो उनका तत्काल अस्थायी समाधान सभी सम्बंधित करवायें। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन रिंग रोड व 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के प्रगति की भी समीक्षा नियमित की जाय।

पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने कहा कि आगामी दिनों में महाकुंभ 2025 व प्रान्तीयकृत मकर संक्रांति मेला के अवसर पर लाखों श्रद्धालु सरयू में स्नान करने हेतु आयेंगे, इस हेतु पूर्व से ही घाटों की साफ सफाई व घाटों पर सुरक्षा के दृष्टिगत सभी तैयारियां कर लिया जाय।

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कहा कि निर्माणाधीन 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के निर्माण में आ रही बाधाओं के निस्तारण हेतु गठित टीम आपसी समन्वय के साथ कार्य को पूर्ण करायें तथा बैठक में जो भी निर्देश दिये जाए उसका अनुपालन सभी सम्बंधित करते हुये अवगत करायें।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने कहा कि सरयू घाट/स्नान घाट पर किन्हीं किन्हीं स्थानों पर लाइट की व्यवस्था की आवश्यकता है इसके लिए सम्बंधित अधिकारी उक्त स्थान पर लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करायें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी एलए, उपजिलाधिकारी सदर, मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सहित अधिशाषी अभियन्ता, अवर अभियन्ता व अन्य उपस्थित रहे।

बैठक के उपरांत मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण अश्विनी कुमार पांडेय के साथ निर्माणाधीन अयोध्या विकास प्राधिकरण एवं अयोध्या नगर निगम कार्यालय भवन के कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा अवगत कराया गया कि भवन की पहली, दूसरी व तीसरी मंजिल के फ्लोर का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा चौथे मंजिल पर स्ट्रक्चर का कार्य और ब्रिकवर्क, फायर फाइटिंग के कार्य भी प्रगति पर है। वर्तमान में कार्य की भौतिक प्रगति 46 प्रतिशत है कार्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कर लिया जायेगा। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा भवन में लगने वाली टाइल्स के सैंपल का भी अवलोकन किया गया। इस दौरान सभी सम्बंधित उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About reporter

Check Also

एनसीसी एडवेंचर कोर्स कैंप: 64 यूपी बटालियन लखनऊ विश्वविद्यालय की कैडेट ने अरुणाचल प्रदेश में सफलतापूर्वक कोर्स पूरा किया

लखनऊ,5 जुलाई 2025। राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) द्वारा राष्ट्रीय पर्वतारोहण और साहसिक खेल संस्थान (National ...