Breaking News

खालसा इंटर कॉलेज के छात्रों ने कराटे प्रतियोगिता में 9 गोल्ड सहित 10 मेडल किए हासिल, कॉलेज प्रबंधक ने किया सम्मानित

लखनऊ। चौक स्टेडियम लखनऊ में 2 से 4 फरवरी तक आयोजित हुई प्रथम प्रदेशीय विद्यालय कराटे प्रतियोगिता में 9 गोल्ड एवं 1 सिल्वर सहित कुल 10 पदक हासिल कर लखनऊ एवं कॉलेज का नाम रोशन करने वाले खालसा इंटर कॉलेज के छात्रों को कॉलेज प्रबंधक स.राजेन्द्र सिंह बग्गा ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं को इन पदक विजेताओं से प्रेरणा लेकर कॉलेज का नाम रोशन करने का संकल्प दिलाया। प्रदेशीय कराटे प्रतियोगिता के संयोजक एवं खालसा इंटर कॉलेज के शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता स.जसपाल सिंह ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय स्कूली खेलों में हमारे कॉलेज के ये सभी पदक विजेता छात्र उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

खालसा इंटर कॉलेज

कॉलेज में समारोह पूर्वक हुए खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में कॉलेज प्रबंधक स.राजेन्द्र सिंह बग्गा ने प्रदेशीय कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले छात्र रितिक सोनकर,सूरज कुमार, आदर्श सोनकर, नीतेश गिरी, मोहित पाल, आयुष दिमान, अभय राजपूत, अभिषेक कश्यप एवं छात्रा नंदनी कुमारी दयाल तथा सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले छात्र अंश लोधी को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। श्री बग्गा ने शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता जसपाल सिंह द्वारा खेल के क्षेत्र में कॉलेज के छात्र छात्राओं को तराशने एवम कराटे प्रतियोगिता में मेडल हासिल कर कॉलेज को गौरवान्वित करने वाले प्रतिभागियों की सराहना की।

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर कसा तंज , कहा अमेठी की जमीनों पर…

कॉलेज के प्रधानाचार्य स. वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि यह कॉलेज के लिए गौरव की बात है कि प्रबंधक महोदय के सानिध्य में हमारे छात्र छात्राएं खेल सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने उप प्रधानाचार्य नीरज श्रीवास्तव एवं शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता स.जसपाल सिंह सहित सभी शिक्षकों एवम शिक्षिकाओं की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक स. जसविंदर सिंह ने किया। आपको बता दें कि प्रदेशीय कराटे प्रतियोगिता में प्रदेश के 11 मंडल की टीमों में बालक एवम बालिका वर्ग से 170 बच्चों ने प्रतिभाग किया था।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का होगा आयोजन

अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान शहीद शिरोमणि चन्द्र शेखर आजाद (Shaheed Shiromani ...