Breaking News

बीएचयू विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए एक किलोमीटर तक लगी कतार, गूंजा हर- हर महादेव

वाराणसी:  महाशिवरात्रि पर बीएचयू परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। वाराणसी के साथ ही गाजीपुर, चंदौली सहित अन्य जिलों से श्रद्धालु बाबा के दर्शन और जलाभिषेक के लिए सुबह 5 बजे से ही लाइन में लग गए।

दिन चढ़ने के साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि मंदिर के बाहर चारों तरफ लाइन बढ़ती गई। अलग-अलग लाइनों में लोगों को लगवा कर मंदिर प्रशासन की ओर से दर्शन कराया जा रहा है।

छात्रों, शिक्षकों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो इसके लिए छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों के लिए अलग-अलग लाइन लगी है। जहां छात्रों के आई कार्ड चेक कर अंदर जाने दिया जा रहा है। वहीं अंदर से लेकर बाहर तक पुरुष और महिला सुरक्षा कर्मी भी लोगों की निगरानी कर रहे हैं।

मंदिर के अंदर शिवलिंग पर हर- हर महादेव के जय घोष के साथ जलाभिषेक करने के बाद बाहर नंदी की पूजा करने के लिए लोगों की लाइन लगी है। विश्वविद्यालय सुरक्षा कर्मियों के साथ पुलिस भी मौजूद है।

About News Desk (P)

Check Also

रात में सेटेलाइट बस अड्डे के पास किन्नरों ने युवकों को घेरा, फिर की ये करतूत

बरेली:  बरेली में सेटेलाइट बस अड्डे से राजनगर मोड़ की तरफ मंगलवार रात किन्नरों ने ...