Breaking News

भाषा विवि में नैक पीयर टीम ने पहले दिन किया निरीक्षण

नैक टीम ने विभागों का लिया प्रेजेंटेशन, संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष और शिक्षकों के साथ किया संवाद

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (KMC Bhasha University) के नैक मूल्यांकन (NAAC Evaluation) के लिए दो सदस्यीय टीम के साथ हाईब्रिड मोड में सोमवार से गहन निरीक्षण का कार्य शुरू कर किया गया। नैक टीम दो, तीन और चार जून तक विश्वविद्यालय परिसर में सूक्ष्म अवलोकन करेगी। प्रत्येक विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्ययान परिषद (NAAC) द्वारा अध्ययन, अकादमिक संसाधन, (Academic Resources) स्टूडियो समेत अन्य गतिविधियों और संसाधनों (Activities and Resources) का मूल्यांकन किया जाता है।

भाषा विश्वविद्यालय में नैक पीयर का स्वागत और अभिनंदन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय तनेजा के संरक्षण में किया गया, जिसके बाद नैक पीयर टीम के समक्ष भाषा विवि के कुलपति ने विश्वविद्यालय का प्रस्तुतिकरण किया। कुलपति ने बताया कि शोध की गुणवत्ता के लिए विश्वविद्यालय में योजनाबद्ध कार्य किया गया है। परिणामस्वरूप एक दर्जन से अधिक शोध प्रोजेक्ट शिक्षकों को मिले। जिसके बाद आईक्यूएसी समन्वयक ने अपना पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन दिया, जिस पर नैक पीयर टीम ने गुणात्मक समीक्षा की।

इसके बाद टीम ने विभागों द्वारा विभागीय प्रस्तुतीकरण, पॉवर पॉइंट के रूप में क्रमशः इंग्लिश एंड मॉडर्न यूरोपियन & एशियन लैंग्वेज, कॉमर्स, पत्रकारिता एवं जनसंचार, गृह विज्ञान, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, विधि, फॉर्मेसी द्वारा देखे गए।

भौतिक निरीक्षण के बाद डीन अकादमिक के साथ विमर्श किया गया। नैक पीयर टीम ने सिलेबस में CO, PO की उपलब्धता, विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन लर्निंग, स्टुडेंट्स सेंट्रिक मैथड्स आदि के बारे में गहन पड़ताल की। विशेष पड़ताल के बाद नैक पीयर टीम ने लंच के लिये ब्रेक लिया।

नैक पीयर टीम ने लंच के बाद परिसर में स्थापित विभागों का दौरा किया जिसमें इंग्लिश, पत्रकारिता, गृह विज्ञान, पंडित डीन दयाल उपाध्याय शोधपीठ, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, इंजीनियरिंग, कॉमर्स, सोलर पैनल, शिक्षा विभाग, इतिहास, अरबी, पर्शियन, उर्दू, व्यवसाय प्रशासन आदि का गहन भौतिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान नैक पीयर टीम ने विभागों से पाठ्यक्रम, विद्यार्थी सुविधा, शोध गतिविधि, नवाचार, अकादमिक गतिविधि के संबंध में प्रश्न पूछे गए जिसके उत्तर भी दिए गए। अंत में नैक पीयर टीम ने सभी संकायाध्यक्षों और विभागाध्यक्षों से संवाद किया उन्होंने उनसे परिसर के पाठ्यक्रमों और शोध के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी भी ली।

Bhasha University: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ‘विरासत से विकास: योग की भूमिका’ विषययक परिचर्चा संपन्न

नैक विजिट के दौरान नैक पीयर टीम के दो सदस्य भौतिक रूप से उपस्थित रहे जबकि पांच सदस्य ऑनलाइन मोड में अवलोकन करते रहे।

About reporter

Check Also

कारगिल विजय दिवस की तैयारी में सेना की बाइक रैली सीतापुर पहुंची

लखनऊ। कारगिल विजय दिवस 2025 (Kargil Vijay Diwas 2025) के उपलक्ष्य में सूर्या कमान, भारतीय ...