Breaking News

देश में 24 घंटे में सामने आए रिकॉर्ड 6,654 नए मामले, मरने वालों की कुल संख्या हुई 3,720

देश में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ती ही जा रही है जोकि चिंताजनक स्थिति है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार की सुबह जानकारी देते हुए बताया कि देशभर में कोरोना के मामलों की संख्या 1 लाख 25 हजार 101 हो गई है। इसके अलावा इस महामारी से मरने वालों की संख्या 3,720 पहुंच गई है।

वहीं अगर पिछले 24 घंटों में सामने आए नए मामलों की बात करें तो, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 6,654 मामले सामने आए और 137 मौतें हुईं। एक दिन में नए मामले आने के मामले में अभी तक यह आंकड़ा सबसे अधिक है। हालांकि अच्छी बात ये है कि इस महामारी से अब तक 51784 लोग ठीक हुए हैं।

बता दें कि देश में लॉकडाउन के करीब दो महीने पूरे होने को हैं। इस बीच, सरकार ने दावा किया कि लॉकडाउन के प्रभाव को लेकर कराए विश्लेषणों के अनुसार 14-29 लाख संक्रमण तथा 37-78 हजार मौतें रोकी गई हैं। बीच का आंकड़ा लेते हुए कहा कि 20 लाख संक्रमण और 54 हजार मौतें रोकी गई।

नीति आयोग ने अप्रैल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि 15 मई के बाद कोरोना संक्रमण में कमी का दौर शुरू हो जाएगा। लेकिन उसका यह दावा ध्वस्त हो गया। कमी के बजाय मामले बढ़ने लगे हैं। वहीं कोरोना को लेकर हो रही टेस्टिंग की बात करें तो आईसीएमआर द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले दो दिनों के दौरान कुल 207046 टेस्ट हुए थे। इनमें से पॉजीटिव पाए गए रोगियों की संख्या 11697 है।

इनमें 6088 शुक्रवार को और 5609 गुरुवार को आए थे। इस प्रकार यदि दो दिनों के दौरान नमूनों के पॉजीटिव होने की दर देखें तो यह बढ़कर 5.6% तक पहुंच गई है। अभी तक यह 4% पर टिकी थी। 15 मई को जब 20 लाख और दो मई को 10 लाख टेस्ट हुए थे तो संक्रमण दर चार फीसदी या इसके नीचे रही थी।

About Aditya Jaiswal

Check Also

आज का राशिफल: 29 मार्च 2024

मेष राशि:  आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप इधर-उधर समय व्यर्थ ...