Breaking News

उत्तर रेलवे ने स्क्रैप बिक्री में 500 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार किया

• 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर उत्तर रेलवे ने भारतीय रेलवे की सभी क्षेत्रीय रेलों और उत्पादन इकाइयों में प्रथम रैंक प्राप्त की।

नई दिल्ली। उत्तर रेलवे ने 25 .जनवरी को बंद हुई नीलामी के पश्चात वित्तीय वर्ष 2022-23 में 500.08 करोड़ रुपये के मूल्य की स्क्रैप बिक्री कर भारतीय रेलवे की सभी क्षेत्रीय रेलों और उत्पादन इकाइयों में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा प्राप्त कर प्रथम रैंक हासिल की है। इस प्रक्रिया में उत्तर रेलवे ने कम समय लेते हुए 298 नीलामियों में 2826 लॉटस बेचे।

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने बताया कि उत्तर रेलवे ने बताया कि उत्तर रेलवे ने रेलवे बोर्ड के स्क्रैप बिक्री के निधारित लक्ष्य 460 करोड़ रुपए को इस वित्तीय वर्ष 2022-23 में तीन माह शेष रहते दिसंबर, 2022 में पहले ही हासिल कर लिया है। उत्तर रेलवे ‘जीरो स्क्रैप’ स्थिति प्राप्त करने और इस वित्तीय वर्ष में सर्वकालिक उच्च स्क्रैप बिक्री रिकॉर्ड स्थापित करने के लिए “मिशन मोड” में कार्यरत है।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...