देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बहुत तेज गति से बढ़ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमित मरीजों के 7466 नए मामले सामने आए हैं, जो अबतक एक दिन में संक्रमण का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं एक दिन में 175 लोगों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमण के 165,799 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं कोरोना संक्रमण के चलते 4706 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि राहत की बात है कि अब तक देश में 71,106 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं.
स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण से अब तक कुल 4,706 मरीजों की मौत हुई है. जिनमें सर्वाधिक 1,982 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में, 960 मरीजों की मौत गुजरात में हुई है. मध्य प्रदेश में यह संख्या 321 है, दिल्ली में संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 316 और पश्चिम बंगाल में 295 है. राजस्थान और उत्तर प्रदेश दोनों ही राज्यों में संक्रमण के कारण 180 और 197 लोगों की मौत हुई.
तमिलनाडु में 127 की और आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना दोनों ही राज्यों में 57 लोगों की मौत हुई. कोविड-19 के कारण कर्नाटक में मृतक संख्या 44 और पंजाब में 40 पहुंच गई है. जम्मू-कश्मीर में 24 लोगों की, हरियाणा में 17 की, बिहार में 13 की, ओडिशा में सात की, केरल में छह की, हिमाचल प्रदेश में पांच लोगों की, झारखंड, उत्तराखंड, चंडीगढ़ तथा असम में चार-चार लोगों की मौत संक्रमण के कारण हुई. मेघालय में कोविड-19 के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई.
मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 1438 नये मामले सामने आने के साथ ही महानगर में संक्रमण का आंकड़ा 35 हजार पार कर गया, जबकि इस महामारी से 38 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1100 से अधिक हो गई है.