Breaking News

AAP विधायक प्रकाश जारवाल पर जानलेवा हमला, उद्घाटन समारोह में चली अंधाधुंध गोलियां

दिल्ली के संगम विहार में बांध रोड पर सोनिया विहार लाइन का उद्घाटन करने पहुंचे देवली के विधायक प्रकाश जारवाल पर जानलेवा हमला हुआ है।

सोनिया विहार लाइन का उद्घाटन करने पहुंचे देवली के विधायक प्रकाश जारवाल पर हिस्ट्रीशीटर राजेश सांसी ने कथित तौर पर फायरिंग की है। साथ ही सांसी ने जान से मारने की धमकी भी दी है। वहीं विधायक जारवाल ने हमले के बाद 100 नम्बर पर कॉल किया और पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी है।

MLA पर हुए जानलेवा हमले के बाद ईलाके में अफरा तफरी मच गई है और तनाव का माहौल व्याप्त हो गया है।

आपको बता दें कि 2013 में आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल ने पुलिसवालों पर जानलेवा हमला किया था।सार्वजनिक संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया था। एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने उन्हे दोषी ठहराया था। कोर्ट ने कहा था कि प्रीवेंशन ऑफ डैमेज टु पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट के तहत भी आरोपी दोषी पाए गए हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

तेंदुए से अधिक बाघ के हमलों में गई इंसानी जान, 2014 से 2024 तक 68 लोगों की हुई मौत

देहरादून:  बाघ और तेंदुए के इंसानों पर हमलों की बात करें तो तेंदुओं के हमलों ...