Breaking News

ग़ाजि़याबाद – पलवल दैनिक अनारक्षित मेल स्‍पेशल 16 मई से चलेगी

लखनऊ/नई दिल्‍ली। रेलयात्रियों की सुविधा के लिए उत्‍तर रेलवे ने 16 मई से ग़ाजि़याबाद-पलवल दैनिक अनारक्षित मेल/एक्‍सप्रेस स्‍पेशल रेलगाड़ी संख्‍या 04912 का संचालन नियमानुसार करने का निर्णय लिया है।

ग़ाजि़याबाद-पलवल दैनिक अनारक्षित मेल/एक्‍सप्रेस स्‍पेशल 16 मई से अग्रिम सूचना तक ग़ाजि़याबाद से पूर्वाह्न 11.30 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन दोपहर 02.00 बजे पलवल पहुँचेगी। मार्ग में यह दैनिक अनारक्षित मेल/एक्‍सप्रेस स्‍पेशल रेलगाड़ी साहिबाबाद, विवेक विहार, दिल्‍ली शाहदरा जं., दिल्‍ली जं., सदर बाजार, नई दिल्‍ली, शिवाजी ब्रिज, तिलक ब्रिज, हज़रत निज़ामुद्दीन, ओखला, तुगलकाबाद, फरीदाबाद, फरीदाबाद न्‍यू टाउन, बल्‍लभगढ़ एवं असावटी स्‍टेशनों पर ठहरेगी।

दिल्‍ली मण्‍डल के होलम्‍बी कलॉं-बादली स्‍टेशनों के बीच ट्रैफिक ब्‍लॉक के चलते कुछ रेलगाडियॉं रदद् , मार्ग परिवर्तन, अथवा मार्ग में रोककर चलाई जायेगी।

दिल्‍ली मंडल के होलम्‍बी कलां-बादली स्‍टेशनों के बीच पुल संख्‍या 41,43 एवं 44 पर आर.सी.सी. बॉक्‍स लगाने हेतु 15 मई दोपहर 12.20 से सांय 04.20 बजे तक चार घण्‍टे का ट्रैफिक ब्‍लॉक लिया जायेगा । परिणामस्‍वरूप नियमानुसार कुछ रेलगाडियां प्रभावित रहेंगी।

रेलगाडि़यां रदद् : 15 मई को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली नई दिल्‍ली-कुरूक्षेत्र ईएमयू स्‍पेशल रदद् रहेगी। परिणामस्‍वरूप 15 मई को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली कुरूक्षेत्र-दिल्‍ली जं. ईएमयू स्‍पेशल रदद् रहेगी। 15 मई को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली अमृतसर- नई दिल्‍ली अमृतसर इंटरसिटी एक्‍सप्रेस रदद् रहेंगी।

रेलगाडि़यां आंशिक रूप से रदद् :15 मई को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली फाजिल्‍का-दिल्‍ली एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा अम्‍बाला छावनी पर समाप्‍त करेगी। परिणामस्‍वरूप दिनांक 15 मई को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14507 दिल्‍ली जं0 –फाजिल्‍का एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा अम्‍बाला छावनी से प्रारम्‍भ करेगी। यह रेलगाड़ी दिल्‍ली जं.-अम्‍बाला छावनी के बीच आंशिक रूप से रदद् रहेगी।

रेलगाड़ी का मार्ग परिवर्तन : 15 मई को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली नागपुर-अमृतसर एक्‍सप्रेस को नईदिल्‍ली शकूरबस्‍ती रोहतक जाखल धुरी लुधियाना होकर चलाया जायेगा।

रेलगाड़ी का समय पुर्ननिर्धारित : 15 मई को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली अमृतसर-बांद्रा टर्मिनल पश्चिम एक्‍सप्रेस को सुबह 08.35 बजे चलाया गया। 15 मई को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली नई दिल्‍ली ऊना हिमाचल जन शताब्‍दी एक्‍सप्रेस को सांय 04.05 बजे चलाया गया। 15 मई को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली चंडीगढ़ नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस को दोपहर 01.45 बजे चलाया जायेगा।

रेलगाडि़यों को मार्ग में रोककर चलाना : 14 मई को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली विशाखापट्टनम अमृतसर एक्‍सप्रेस को पलवल-सब्‍जी मंडी के बीच 65 मिनट रोक कर चलाया जायेगा। 15 मई को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली पठानकोट-दिल्‍ली जं0 एक्‍सप्रेस को सोनीपत-नरेला के बीच 20 मिनट रोक कर चलाया जायेगा। 15 मई को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली जम्‍मूतवी नांदेड एक्‍सप्रेस को सोनीपत-नरेला के बीच 15 मिनट रोक कर चलाया जायेगा। 15 मई को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली अमृतसर-‍कटिहार एक्‍सप्रेस को सोनीपत-नरेला के बीच 10 मिनट रोक कर चलाया जायेगा।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस में दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग ...