Breaking News

ऐश्वर्या राय को लेकर अभिषेक बच्चन का बड़ा खुलासा , बताया कुछ ऐसा…

श्वर्या राय स्टारर फिल्म Ponniyin Selvan 2 देखने के बाद अभिषेक बच्चन ने इसका रिव्यू माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर शेयर किया है। मणि रत्नम के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन लीड रोल में हैं।

अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या की तारीफ में जो ट्वीट किया था, उसमें उन्होंने लिखा- PS2 कमाल फिल्म है। मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं। बहुत अविभूत महसूस कर रहा हूं। पूरी टीम ने शानदार काम किया है। और मुझे अपनी पत्नी पर नाज है। शायद ये उसका अभी तक का सबसे शानदार काम है।” इस ट्वीट पर यूजर ने जवाब दिया- आपको होना भी चाहिए। अब उसे और फिल्में साइन करने दो और आराध्या का ख्याल खुद रखो।”

जब अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी के काम की तारीफ कर रहे थे तब उनके एक फैन ने उनसे कहा कि उसे (ऐश्वर्या को) और फिल्में साइन करने दो और उनकी बेटी आराध्या का ख्याल आप खुद रखो। अमूमन ऐसे ट्वीट्स को नजरअंदाज कर जाने वाले अभिषेक बच्चन ने इस ट्वीट पर जवाब देने का फैसला किया। चलिए जानते हैं ये पूरा मामला।

 

 

About News Room lko

Check Also

अलका याग्निक ने खोई सुनने की क्षमता, जानें अचानक कैसे बहरे हो सकते हैं आप?

क्या कभी आपके कानों में पड़ने वाली आवाज धीमी हो जाती है? कोई ध्वनि हल्की ...