Breaking News

आज फ्लैट लेवल पर हुई बाजार की क्लोजिंग, बैंकिंग शेयर्स फिसले…

शेयर बाजार (Share Market) आज भी मामूली बढ़त के साथ क्लोज हुए हैं. सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) दोनों ही इंडेक्स हरे निशान पर क्लोज हुए हैं. आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स 11.43 अंकों की मामूली तेजी के साथ 65,087.25 के लेवल पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 4.80 अंकों की मामूली तेजी के साथ 19,347.45 के लेवल पर बंद हुआ है. बैंक निफ्टी में आज 262 अंकों की गिरावट के साथ 44232 के लेवल पर क्लोज हुआ है.

आज लगातार दूसरे दिन जियो फाइनेंशियर के शेयरों में अपर सर्किट लग गया है. कंपनी का शेयर आज भी 5 फीसदी की तेजी के साथ 232 के लेवल पर बंद हुआ है.
टॉप गेनर स्टॉक्स
टॉप गेनर शेयरों की लिस्ट में आज जियो फाइनेंशियल के अलावा टाटा स्टील, एमएंडएम, मारुति, इंफोसिस, एचसीएल टेक, अल्ट्राकेमिकल, आईटीसी, नेस्ले इंडिया, सनफार्मा, जेएसडल्बू स्टील, टीसीएस, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, एचयूएल, एक्सिस बैंक, टाइटन के शेयर्स भी तेजी के साथ क्लोज हुए हैं.

किन कंपनियों के शेयर्स फिसले?
इसके अलावा गिरावट वाले के शेयरों की लिस्ट में पॉवर ग्रिड, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, HDFC Bank, इंडसइंड बैंक, NTPC, LT, कोटक बैंक, विप्रो, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स और टेक महिंद्रा के शेयरों में भी बिकवाली रही है.

About News Desk (P)

Check Also

शुरुआती झटकों के बाद बाजार में हरियाली लौटी; सेंसेक्स 486 अंक चढ़ा, निफ्टी 22550 के पार

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को शुरुआती झटकों के बाजवूद दमदार क्लोजिंग हुई। लगातार पांचवें ...