Breaking News

शिमला बाईपास पर हादसा…बस और लोडर ऑटो के बीच जोरदार टक्कर, बच्चे समेत दो की मौत

Dehradun। देहरादून में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। शिमला बाईपास पर सिंघनीवाला में बस और लोडर ऑटो के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस दौरान लोडर सड़क से नीचे पलट गया, जबकि बस सड़क पर पलट गई। हादसे में 15 लोग घायल हो गए। वहीं बच्चे समेत दो की मौत हो गई है। बस चालक खालिद पुत्र इकबाल निवासी शेरपुर मौके से फरार है।

क्या पंबन ब्रिज 1964 जैसे विनाशकारी तूफान को झेलने में सक्षम है? 61 साल पहले इसी स्थान से बह गई थी एक पूरी ट्रेन

शिमला बाईपास पर हादसा...बस और लोडर ऑटो के बीच जोरदार टक्कर, बच्चे समेत दो की मौत

जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब दो बजे बस विकासनगर से देहरादून की ओर जा रही थी। सहसपुर थाना इलाके के विकासनगर क्षेत्र में सिंघनीवाला शिमला बाईपास पर हादसा हुआ। बस और लोडर के बीच भिड़ंत हुई है। लोडर सड़क से नीचे पलटा है, जबकि बस सड़क पर पलटी है।

हादसे में दो की मौत हो गई है। जिसमें एक व्यक्ति और एक बच्चा शामिल है। 15 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि गंभीर घायलों को ग्राफिक एरा अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतकों की पहचान पवन(24 ) पुत्र जयपाल निवासी कल्याणपुर थाना सहसपुर और कादिर(17) पुत्र साजिद निवासी हसनपुर सहसपुर के रूप में हुई है। कादिर बोक्सा इंटर कॉलेज का छात्र था।

About News Desk (P)

Check Also

19 अप्रैल को जंतर मंतर नई दिल्ली में होगा पुरुषों के लिए सत्याग्रह

लखनऊ। सेव इंडियन फैमिली मूवमेंट (Save Indian Family Movement) के अंतर्गत पुरुष मंत्रालय की मांग, ...