Breaking News

6 साल बाद बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम, क्रिकेट फैंस के लिए आई बड़ी खबर…

पाकिस्तान क्रिकेट टीम 6 साल बाद बांग्लादेश का दौरा करने जा रही है. इस दौरान दोनों देशों के बीच दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. इन मुकाबलों का आयोजन नवंबर-दिसंबर के बीच ढाका और चटगांव में होगा.

पाकिस्तान ने इससे पहले साल 2015 में बांग्लादेश का दौरा किया था. इस दौरे में दोनों टीमों के बीच 22 अप्रैल को अंतिम वनडे मुकाबला खेला गया, जिसमें बांग्लादेश ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. वहीं 24 अप्रैल को इकलौता टी20 मैच बांग्लादेश ने 7 विकेट से अपने नाम किया.

टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच खेला जाना है. पाकिस्तान की टीम 24 अक्टूबर को भारत के खिलाफ मुकाबले के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है, जिसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है.

 

About News Room lko

Check Also

आखिरी लीग मैच में शीर्ष-दो के लिए जोर लगाएगी आरसीबी, आज लखनऊ से टक्कर; देखें संभावित-11

आईपीएल 2025 में शीर्ष-दो की जंग अब रोमांचक हो चली है। मंगलवार को लखनऊ सुपर ...