Breaking News

सत्ता गवाने के बाद इमरान खान ने लगाया ‘विदेशी साजिश’ होने का आरोप कहा-“मैच फिक्स था मैं…”

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने खुद को सत्ता से बेदखल किए जाने के पीछे ”विदेशी साजिश” होने का आरोप दोहराया और कहा कि जब उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया, तब वह जानते थे कि ”मैच फिक्स” है.

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख खान ने सवाल किया कि क्या उन्हें लगता है कि उनकी (खान की) सरकार ”साजिश या हस्तक्षेप” की शिकार हुई है. उनका इशारा अप्रत्यक्ष तौर परएक शीर्ष अधिकारी के हालिया संवाददाता सम्मेलन की ओर था जिन्होंने खान के आरोपों को खारिज किया था.

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, ”कराची मैं दिल से आपका शुक्रिया अदा करता हूं. मैं यहां कुछ खास चीजों पर बात करने आया हूं, क्योंकि समस्या आपकी और आपके बच्चों के भविष्य की है. हमारे देश के खिलाफ यह साजिश… मैं चाहता हूं कि आप ध्यान से सुनें कि यह साजिश थी या हस्तक्षेप’.

खान ने आरोप लगाया, ”मुझे एक पत्रकार ने बताया कि हम पर बहुत रुपये खर्च किए जा रहे हैं. इस हिसाब से साजिश कुछ वक्त से चल रही थी और तभी अमेरिका में हमारे राजदूत डोनाल्ड लू (दक्षिण तथा मध्य एशियाई मामलों के लिए अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री) से मुलाकात करते हैं.”

About News Room lko

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...