Breaking News

मारुति के बाद Nissan ने अपनी इस पॉपुलर एसयूवी की कीमत बढाने का किया एलान…

फेस्टिव सीजन में कार खरीदने का सपना आपके लिए महंगा हो सकता है. क्योंकि ज्यादातर कंपनी सीजन की शुरुआत से पहले ही इंपुट कॉस्ट में बढ़ोत्तरी की वजह से कीमत बढ़ा चुके हैं.  जापानी कार मेकर Nissan ने भी अपनी सबसे पॉपुलर Magnite कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत बढ़ाने का ऐलान कर दिया है.

निसान इंडिया ने हाल ही में संभावित मैग्नाइट ग्राहकों के लिए वर्चुअल सेल्स एडवाइजर सेवा का भी अनावरण किया है. यह पहल खरीदारों को निसान के बिक्री अधिकारियों के साथ रीयल-टाइम बातचीत का लाभ उठाते हुए 360-डिग्री कार खरीद सहायता प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करती है.

कंपनी ने इस एसयूवी की कीमत वेरिएंट के आधार पर बढ़ाई है. जो कि अधिकत 17 हजार रुपये तक है. आपको बता दे Magnite SUV को कंपनी ने 4 वेरिएंट में लॉन्च किया था. जिसमें कंपनी ने 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया था. जो 71bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

इन सभी वेरिएंट में कंपनी ने 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है. इसके साथ ही इन वेरिएंट में कंपनी ने मैनुअल और CVT गियरबॉक्स दिया है और इनकी कीमत में 10 से 13 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

 

About News Room lko

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...