गोरखपुर। शहीद नगर चौरी चौरा के निवासी एवम BHU के पूर्व छात्र सचिन गौरी वर्मा का पहला भोजपुरी एलबम भारत में ठीक होइये रोगी जी, सोमवार को चौरीचौरा क्षेत्र के सरदारनगर मे शुभम स्टूडियो मे यू टूब पर रिलीज हो गया।
यह गाना कोरोना के ऊपर आपने मातृभाषा भोजपुरी में रिलीज किया गया है। इस गाने को सचिन गौरी वर्मा ने लिखा एवम गाया है। इस गाने की रिकॉर्डिंग सरदार नगर के शुभम निषाद ने की है। इस गाने में सहयोगी की भूमिका अदा की है WAVE म्यूजिक कंपनी के गायक आर के राहुल यादव ने। यह गाना यू टूब के Famous Music GKP नामक चैनल पर रिलीज हुआ है सचिन गौरी वर्मा एक बार फिर से अपनी आवाज से धमाल मचाने जा रहें हैं।
https://youtu.be/70Hp_SvjkmE
इस कोरोना काल में अपनी मातृभाषा भोजपुरी में बनी एलबम के थ्रू चीन को करारा जवाब दिया गया है। इस गाने में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, चीन, कोरोना, काशी विश्वनाथ इत्यादि का वर्णन किया गया है।
रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल