Breaking News

UPSSSC PET की परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर आप भी इन दस्तावेजों को जरुर रखें तैयार

उत्तर प्रदेश में 24 अगस्त को प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) का आयोजन किया जा चुका है और अब इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अन्य भर्तियों का इंतजार है। गौरतलब है कि PET के आयोजन के बाद UPSSSC द्वारा मार्च 2022 से पहले लगभग 22,000 पदों पर भर्तियां निकालीं जानी हैं और इन भर्तियों में शामिल होने के लिए PET में उतीर्ण होना आवश्यक है।

  • बारहवीं का सर्टिफिकेट : लेखपाल भर्ती के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के रूप में बारहवीं पास होने का सर्टिफिकेट मांगा जा सकता है। इसलिए अभ्यर्थियों के पास यह सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।
  • CCC सर्टिफिकेट: लेखपाल भर्ती के लिए आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को CCC (कोर्स ऑन कंप्यूटर कांसेप्ट) सर्टिफिकेट की भी आवश्यकता पड़ सकती है। इसलिए अभ्यर्थियों को इस सर्टिफिकेट को अपने पास तैयार रखना चाहिए।
  • जाति प्रमाण पत्र : इस भर्ती में एक निश्चित आयु तक के अभ्यर्थियों को शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट का भी लाभ मिलेगा। इसलिए आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के पास संबंधित जाती का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।

About News Room lko

Check Also

कैसरगंज सीट पर अब भी सस्पेंस कायम, भाजपा के दो पैनलों में चार नामों पर हो रही चर्चा

कद्दावर, किलेबंदी और किरदार। अरसे तक जेहन में यही अल्फाज कैसरगंज की सियासत का खाका ...