वापस घर लौटने के बाद दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को कोरोना वायरस के चलते 14 दिन तक अलग रखा जाएगा। गौरतलब हो कि भारत दौरा रद्द होने के बाद टीम ने बुधवार को गजर वापसी किया।
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम कोलकाता से मंगलवार को स्वदेश के लिए रवाना हुई थी। टीम को भारत दौरे के दौरान तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी, लेकिन कोराना वायरस के चलते सीरीज रद्द कर दी गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सभी खिलाड़ी कम से कम 14 दिन तक खुद को अलग रखें जाएंगे, क्योंकि यह कदम खिलाड़ियों की जिंदगी और आम लोगों के जीवन से जुड़ा हुआ महत्वपूर्ण फैसला है।
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम को इस दौरे के दौरान ही लखनऊ में दूसरा वनडे (15 मार्च) और तीसरा वनडे कोलकाता में (18 मार्च ) खेलना था, जो कोरोना वायरस के चलते रद्द कर दिया गया।।