Breaking News

सलमान की डांट से आहत जुबैर ने खाईं गोलियां, भर्ती

नई दिल्ली. बीते शनिवार को कलर चैनल पर प्रसारित होने वाले बिगबॉस एपिसोड में शो को होस्ट कर रहे दबंग सलमान ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई। इस पुरे एपिसोड में सलमान ने सबसे ज्यादा अगर किसी कंटेस्टेंट पर उनका गुस्सा उतरा तो वह थे जुबैर खान। इस घटना क्रम के बाद अब खबर आई है कि भाईजान की डांट के बाद जुबैर टेंशन में आ गए और उन्होंने बहुत सारी गोलियां खा लीं,जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां अभी भी उनका इलाज चल रहा है।

बताते चले शनिवार के एपिसोड की शुरुआत से ही सलमान बहुत गुस्से में दिखे। उन्होंने सबसे पहले जुबैर खान क्लास लगाते हुए अपनी औकात में रहने की नसीहत दी और अगर दिखा सकता है तो मुझे दिखा अपनी औकात!! इसके बाद जुबैर द्वारा सलमान को सॉरी भाई बोलने पर वो और भड़क गए और कहा कि तू मुझे भाई नहीं बोल सकता। सलमान ने आगे कहा-तुम नल्ले डॉन हो तुम जैसे लोग अपनी अम्मी का नाम खराब करने आते हैं और बोलते हैं कि बच्चों के लिए आया हूं। सलमान इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने जुबैर के हसीना के दामाद होने पर भी सवाल उठाया और कहा इसने इंटरव्यू में झूठ बोला। सलमान ने जुबैर को कहा कि तुम नल्ले डॉन हो।

About Samar Saleel

Check Also

छोड़कर चली गई खेसारी की महबूबा! तड़प-तड़प कर रोए अभिनेता, बोले- जानू मुबारक हो शादी

खेसारी लाल यादव के गानों का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोलता है। यूं तो ...