Breaking News

SMNRU: परीक्षा नियंत्रक से वार्ता के पश्चात SMNRU में छात्र- छात्राओं का धरना समाप्त, छात्रों गेट का ताला खोला

लखनऊ। डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय (SMNRU) के धरना कर रहे छात्र छात्राओं (Students Protesting) ने परीक्षा नियंत्रक डॉ अमित कुमार राय (Examinations Controller Dr Amit Kumar Rai) से वार्ता के पश्चात अपना धरना समाप्त कर दिया और विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो वी के सिंह (Dean Pro VK) द्वारा निर्गत आदेश एवं कुलानुशासक प्रो सीके दीक्षित (Pro CK Dixit) की पहल पर गेट का ताला खोल दिया।

विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र छात्राओं की निम्नलिखित मांगे मान ली गई है –

1. मिड सेमेस्टर परीक्षा/टेस्ट की जो परीक्षा 01 मार्च से 09 मार्च तक प्रस्तावित थी, उसके क्रम मेें यह निर्णय लिया गया कि 27 अप्रैल, 2025 से प्रारम्भ होने वाली सेमेस्टर/अन्तिम सेमेस्टर परीक्षा के साथ संपन्न कराई जाएंगी। इसके लिए समस्त प्रश्न-पत्रों में सेक्शन-डी अनिवार्य रूप से उपलब्ध होगा, जिसे विद्यार्थीगण 30 मिनट के अतिरिक्त समय के अन्तर्गत प्रश्नपत्र हल करेगे।

2. 01, 02 व 03 अप्रैल को संचालित मिड सेमेस्टर परीक्षा/टेस्ट के सम्बन्ध में जो विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे है, उन्हें भी सेक्शन डी सुविधा इस आशय के साथ उपलब्ध होगी कि वे अपने संकायाध्यक्ष/विभागाध्यक्ष/विषय से सम्बन्घित अध्यापक के माध्यम से औपचारिक रूप से विकल्प का चयन कर सकेंगे।

3. इस क्रम में 04 अप्रैल, 2025 से आयोजित होने वाली मिड सेमेस्टर को स्थगित किया जाता है, तथापि एसाइनमेन्ट-प्रेजेन्टेशन यथावत् समय सीमा के अन्तर्गत सम्पादित होंगे।

About reporter

Check Also

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश, अधिकारी सुनिश्चित करें नागरिकों की संतुष्टि

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को प्रयागराज स्थित अमर शहीद चंद्रशेखर ...