Breaking News

बॉक्स ऑफिस पर छा रहा अक्षय कुमार की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का खुमार, विदेशों में मिल रही जबरदस्त ओपनिंग

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने लगातार दशकों से भारत और विदेश में दर्शकों को एक्शन और कॉमेडी से मंत्रमुग्ध करते आये हैं। ईद पर रिलीज़ हुई उनकी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में टाइगर श्रॉफ ने उनका बखूबी साथ दिया है और यह जोड़ी बड़े परदे पर काफी धमाल मचा रही है। अपने एक्शन, कॉमेडी और डांस से लोगों का दिल जीत रहे हैं।

ट्रेलर लॉन्च पर श्रीकांत बोल्ला ने गुलशन कुमार को भावनात्मक रूप से याद किया

बॉक्स ऑफिस पर छा रहा अक्षय कुमार की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का खुमार, विदेशों में मिल रही जबरदस्त ओपनिंग

आप को बता दें की कलेक्शन 36 करोड़ से अधिक हो गया है और यह एक्शन किंग अक्षय कुमार की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय ओपनर साबित हुई है, जिसने पहले दिन विदेशों में एस्टिमेटेड $575k की कमाई कर ली है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, गल्फ में अक्षय कुमार के लिए यह सबसे अच्छी शुरुआत है।

बड़े मियां छोटे मियां दुनिया भर में 36.33 करोड़ की कमाई कर दर्शकों की फेवरेट फिल्म बनी

एड्रेनालाईन-पंपिंग एक्शन जिसे स्वयं अभिनेताओं द्वारा कुशलतापूर्वक कोरियोग्राफ और प्रस्तुत किया गया है, यूके, जॉर्डन और संयुक्त अरब एमिरेट के कुछ हिस्सों को बखूबी कैद किया और यह फिल्म एक्शन से भरपूर है।

About Samar Saleel

Check Also

स्पेस एजुकेशन हब बनाने के प्रयास

लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में राजभवन पर अंतरिक्ष विज्ञान शिक्षा संवर्द्धन कार्यक्रम ‘आविष्कार‘ ...