Breaking News

75 दिवसीय निशुल्क योग शिविर का आयोजन

उत्तर प्रदेश के भाषा विभाग के अंतर्गत संचालित उत्तर प्रदेश संस्क्रति संस्थानम के तत्वावधान में 75 दिवसीय निशुल्क योग शिविर (yoga camp) का आयोजन राजकीय इन्टर कालेज, निशातगंज, लखनऊ के प्रांगण अनवरत रूप से आयोजित किया गया था। आज उक्त शिविर का समापन समारोह मनाया गया।

बस की डिग्गी से 9 करोड़ रूपए का चरस बरामद, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

योग प्रशिक्षका अंजली शर्मा ने बताया कि सम्पूर्ण योग शिविर के दौरान कालेज के शिक्षकों एवं क्षात्रों को योगिक जीवनशैली, योगिक आहार, योगासन, प्राणायाम, मुद्रा, बंध ध्यान का अभ्यास कराया गया। विद्यार्थियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए योगाभ्यास महत्वपूर्ण साधन है। योग के अभ्यास से तन और मन की शुद्धता होकर स्वास्थ्य बढ़ता है।

योग शिविर

कालेज की प्रधानाध्यापिका आशा पाण्डेय ने समापन समारोह में बोलते हुए कहा कि योग का अभ्यास समग्र व्यक्तित्व विकास के साथ ही साथ युवाओं में राष्ट्र भावना को प्रेरित करता है। लखनऊ यूनिवर्सिटी के डा अमरजीत यादव द्वारा योग का महत्व बताते दैनिक योग साधना करने का आव्हान किया गया जिसके लिए समस्त शिक्षकों तथा विद्यार्थियों द्वारा संकल्प लिया गया।

समापन समारोह में सुरेश कुमार दुबे, योग प्रशिक्षक, डा कमलेश कुमारी, विभूति नारायण बाजपेई, मंजू यादव तथा अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। योग प्रशिक्षिका अंजलि शर्मा द्वारा उत्तर प्रदेश संस्क्रति संस्थानम लखनऊ के मुख्य सचिव, जितेंद्र कुमार, निदेशक, विनय श्रीवास्तव, मार्गदर्शन कर्ता एवं योग कक्षा का निरीक्षण करने हेतु महेन्द्र पाठक, दिव्य रंजन, शिवम वर्मा, धीरज मैठानी, राधा शर्मा, दिनेश कुमार मिश्रा एवं संस्थानम के समस्त पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया गया।

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...