अक्षय कुमार स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘राम सेतु’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म ‘राम सेतु’ के अस्तित्व को लेकर छिड़ी बहस पर आधारित है.ओटीटी पर रिलीज हुई कठपुतली समेत इस साल अक्षय का ये पांचवां प्रोजेक्ट है।
किसी भी फिल्म के लिए प्रमोशन और अन्य चीजों में सबसे ज्यादा जरूरी होता है, सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट हासिल करना। क्योंकि इसके बिना फिल्म को पर्दे पर रिलीज ही नहीं किया जा सकता है। राम सेतु को भी सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट दे दिया गया है.
‘राम सेतु’ फिल्म की तो, इसकी कहानी एक नास्तिक पुरातत्वविद् आर्यन कुलश्रेष्ठ (अक्षय कुमार) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे भारत की विरासत के स्तंभ को बुरी ताकतों से नष्ट करने से पहले पौराणिक राम सेतु के वास्तविक अस्तित्व को साबित करने के लिए समय के खिलाफ दौड़ना होगा.
आपत्ति जताते हुए सेंसर बोर्ड ने इसके कुछ डायलॉग्स पर कैंची चलाने के साथ ही बदलाव भी करवाए हैं।जैकलीन फर्नांडिज भागते- दौड़ते हुए भगवान राम की निशानी राम सेतु के अस्तित्व को बचाने और उसकी खोज कर रहे हैं. यह फिल्म 25 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है.सेंसर बोर्ड ने राम सेतु के डायलॉग्स पर तो कैंची चलाई ही है, इसके अलावा इसके डिस्क्लेमर में भी बदलाव करने को कहा गया है।