Breaking News

दिल्ली में आज राम मंदिर के डिजाइन पर बड़ी बैठक, PM मोदी की ली जाएगी सहमति

अयोध्या मेें भव्य राम मंदिर बनने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसी के तहत आज दिल्ली में राम मंदिर के डिजाइन को लेकर बड़ी बैठक होने वाली है. इस बैठक में शामिल होने के लिए यूपी से भी कुछ विभागों के अधिकारी दिल्ली पहुंचेंगे.

यूपी सरकार के एक अधिकारी के अनुसार, राम मंदिर का डिजाइन इस महीने की 30 तारीख तक तय हो जाएगी. इसके तहत मंदिर का आकार, ऊंचाई तय होगी और फिर अयोध्या में श्रीराम की 251 मीटर ऊंची प्रतिमा के लिए स्थान का चयन किया जाएगा. प्रतिमा के स्थान चयन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सहमति ली जाएगी. फिर अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्रतिमा स्थापित की जाएगी.

अयोध्या में भगवान राम की प्रतिमा लगाने के लिए सरदार पटेल ट्रस्ट की तरफ से मार्गदर्शन किया जाएगा. ट्रस्ट के साथ पर्यटन विभाग ने एमओयू किया है. मूर्ति लगाने में तकनीकी सहयोग के साथ-साथ सरदार पटेल ट्रस्ट लोहे सहित अन्य धातुओं की क्वालिटी, ग्लोबल टेंडर आदि कार्यों में सहयोग करेगा.

बता दें कि यूपी सरकार ने निर्णय किया है कि 50 करोड़ से अधिक के कार्य ओपन टेंडर से करवाए जाएंगे. प्रदेश सरकार के निर्णय के तहत, मूर्ति लगवाने के लिए कार्यदायी संस्था का नए सिरे से चयन किया जाएगा. यूपी सरकार ने पहले राजकीय निर्माण निगम को कार्यदायी संस्था नामित किया था.

About Aditya Jaiswal

Check Also

आज का राशिफल: 08 अक्टूबर 2024

मेष राशि:  आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। यदि आपका धन कहीं ...