लखनऊ। चीन में पनपा कोरोना वायरस कई देशों में दस्तक दे चुका है। ऐसे में चीन से आने वालों की एयरपोर्ट पर कड़ी स्क्रीनिंग की जाएगी। केंद्र सरकार का पत्र मिलते ही राजधानी में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सचिव प्रीति सूदन ने राज्यों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। ऐसे में सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने राजधानी के सरकारी अस्पताल को श्नोवेल कोरोनाश् वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। मरीजों को आइसोलेट करने के लिए वार्डों की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए अभी कोई वैक्सीन नहीं बनी है।
एयरपोर्ट पर थर्मल स्कैनर टीम को भी सक्रिय कर दिया है। यहां चीन से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी। वहीं बीमारी का लक्षण मिलने पर एंबुलेंस से ले जाकर मरीज को अस्पताल में आइसोलेट कर दिया जाएगा। एयरपोर्ट पर मेडिकल टीम की मुस्तैदी बढ़ा दी गई है। अब तक दिल्ली, मुंबई व कोलकाता एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर थे।