रायबरेली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ने शहर का पहला लेवल थ्री हॉस्पिटल सोमवार को शुरू कर दिया है। जिले के गंभीर मरीजों को लखनऊ बाराबंकी भेजना पड़ता था। बढ़ती समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी एवं एम्स के निदेशक की वार्ता के बाद लेवल 3 हॉस्पिटल को धरातल पर लाने का काम लगभग पन्द्रह दिन पहले शुरू हो चुका था। बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए एम्स प्रशासन ने कोरोना हॉस्पिटल मे विशेषज्ञों को इलाज के लिए नियुक्त किया है।अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ने लेवल थ्री हॉस्पिटल सोमवार को शुरू कर दिया। सुख सुविधाओं से लैस लेवल थ्री हॉस्पिटल 50 बेड के साथ शुरू किया गया है। सुबह से ही एम्स प्रशासन हॉस्पिटल शुरू करने की तैयारियों में लगा रहा। हॉस्पिटल में 12 आईसीयू बेड के साथ हॉस्पिटल की शुरुआत कर दी गई है।
सोमवार की सुबह साढ़े दस बजे आचार्य भरत त्रिवेदी ने मंत्रोच्चारण के बीच पूजा पाठ कराया। उसके पश्चात निदेशक अरविंद राजवंशी ने फीता काटकर लेवल थ्री हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल शुरू कर दिया गया है। रेफर केस लिए जाएंगे। मैन पावर की कमी बताते हुए कहा कि मेन पावर को और बढ़ाया जाएगा। जिसके लिए एम्स प्रशासन बराबर कार्य कर रहा है। ऑक्सीजन की व्यवस्था के अनुरूप मरीजों को ऑक्सीजन के उपलब्ध कराया जाएगा। खाने-पीने से लेकर सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। इस मौके पर उप निदेशक एसके सिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकार समीर शुक्ला, मंजू राजवंशी, नोडल अधिकारी डॉक्टर नीरज श्रीवास्तव, प्रोफेसर नीरज कुमारी इंचार्ज एकेडमिक, डाक्टर शिवेश आचार्य, डॉक्टर एसपी सिंह मौजूद रहे।
निदेशक अरविंद राजवंशी ने बताया कि जिला अस्पताल से रेफर किस लिए जाएंगे हमारे पास पर्याप्त विशेषज्ञ उपलब्ध है। सर्जन माइक्रो लॉजी एस्ट्रोलॉजी टेस्ट कर उपचार करेंगे ऑक्सीजन सप्लाई व मैन पावर बढ़ने पर बेड बढ़ाए जाएंगे। पचास बेड के लिए पर्याप्त स्टाफ मौजूद है।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा