इलाहाबाद। इलाहाबाद उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर इन्द्र कुमार चतुर्वेदी और एसी तिवारी महासचिव निर्वाचित हुए हैं। अध्यक्ष के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रवींद्र नाथ ओझा, सचिव अविनाश चंद्र तिवारी और संयुक्त सचिव (प्रशासन) पद पर प्रशांत सिंह `रिंकू ने बाजी मारी। सोमवार को इन पदों की मतगणना समाप्त होने के बाद चारों प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने अबीर गुलाल की होली खेली। मतगणना स्थल से लेकर हाईकोर्ट परिसर के बाहर जश्न का माहौल रहा। अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव प्रशासन (प्रशासन) पद के लिए मतगणना तीसरे दिन दोपहर बाद समाप्त हुई। अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता इंद्रकुमार चतुर्वेदी शुरू से बढ़त के साथ अंत तक आगे रहे। उन्होंने अनिल तिवारी को 1228 मतों से मात देकर विजय हासिल की। महासचिव पद पर अविनाश चंद्र तिवारी ने जेबी सिंह को 321 मतों से पीछे छोड़ते हुए जीत हासिल की है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रवींद्र ओझा ने जमील अहमद को 426 वोटों से और संयुक्त सचिव प्रशासन पद पर प्रशांत सिंह ने मनु शर्मा को 85 मतों से पीछे छोड़ते जीत हासिल की है। मुख्य चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मपाल सिंह, चुनाव अधिकारी सुरेश चंद्र द्विवेदी, वशिष्ठ तिवारी, शारिक अहमद और नितिन शर्मा की निगरानी में हुई मतगणना में किसी विवाद से बचने के लिए पारदर्शिता को अपनाया गया।
Tags AC Tiwari general secretary Allahabad High Court Anil Tiwari Avinash Chandra Tiwari Bar Association Committee Chairman Dharam Pal Singh elected President Indra Kumar Chaturvedi Jameel Ahmed JB Singh Manu Sharma Nitin Sharma Prashant Singh Rinku Ravindra Nath Ojha Sharik Ahmed Suresh Chandra Dwivedi Vashisht Tiwari Vijay
Check Also
बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल
रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...