Breaking News

अमेजन-फ्लिपकार्ट को नहीं मिली राहत, Supreme Court ने जांच के मामले में दखल देने से किया इंकार

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन और फ्लिपकार्ट (Amazon and Flipkart ) के खिलाफ जांच के मामले में दखल देने से इनकार दिया है।

कोर्ट ने कथित प्रतिस्पर्धा कानून के उल्लंघन के लिए ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन और फ्लिपकार्ट के खिलाफ भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India) की जांच में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया। हालांकि, कोर्ट ने दोनों कंपनियों के जांच में शामिल का समय चार हफ्ते जरूर बढ़ा दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीजेआइ (CJI) एनवी रमना की बेंच ने कहा कि हम फिलहाल हाईकोर्ट के आदेश में दखल नहीं देंग। मामले की जांच होनी चाहिए।

अमेजन और फ्लिपकार्ट ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की जांच के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कंपनी ने कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की जांच पर रोक लगाने की मांग की थी।

About News Room lko

Check Also

सरकार ने राज्यों से मांगी मदद, 1 जुलाई से लागू होने वाले नए आपराधिक कानूनों के लिए पुलिस को दें प्रशिक्षण

1 जुलाई से भारत देश में तीन नए आपराधिक कानून लागू होने वाले हैं। गृह ...