कोरोना कॉलर ट्यून को लेकर अमिताभ बच्चन इन दिनों काफी चर्चा में हैं. एक फैन ने तो अमिताभ से सोशल मीडिया पर पूछ ही लिया कि कोरोना वाली कॉलर ट्यून कब बंद होगी? इस पर अमिताभ ने जवाब भी दिया और माफी भी मांग ली.
क्षमा त्रिपाठी नाम की फैन ने सोशल मीडिया पर अमिताभ से कहा था कि हम आपकी ईमानदारी और कन्फेशन को प्यार करते हैं और यही वजह है कि आपको बिग बी कहते हैं. बस अब वो कोरोना कॉलर ट्यून और बंद करवा दीजिए.
जवाब में अमिताभ ने लिखा, मैं देश, प्रांत और समाज के लिए जो भी करता हूं, वो निशुल्क करता हूं. आपको कष्ट हो रहा हो तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं, लेकिन ये विषय मेरे हाथों में नहीं है.
कविता चोरी के आरोप के बाद भी माफी मांगी थी
पिछले गुरुवार को अमिताभ ने सोशल मीडिया पर एक कविता शेयर की थी, जो जिंदगी की चाय के बारे में थी. इस पर सोशल मीडिया यूजर तृषा अग्रवाल ने दावा किया कि कविता उनकी है और बिग बी को इसे शेयर करते वक्त उन्हें क्रेडिट देना चाहिए था.
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने तृषा की पोस्ट शेयर की और अमिताभ पर कविता चोरी का आरोप लगाना शुरू कर दिया. 3 दिन बाद जब उन्होंने अपने खिलाफ चल रहे इस ट्रेंड को देखा तो तृषा से माफी मांग ली.