Breaking News

सोनी टीवी की साख बचाने में अमिताभ बच्चन का शो नाकाम, 47वें हफ्ते में केबीसी की टीआरपी एक भी नहीं आई

अभिषेक बच्चन की बीते हफ्ते रिलीज हुई फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ उनके करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म बन चुकी है। और, अगर आपको लगता है कि उनके पिता अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ ने छोटे परदे पर कोई बड़ा धमाल मचा रखा है तो अगली लाइन आपको थोड़ा संभलकर पढ़नी चाहिए। टेलीविजन चैनलों की ताजा तरीन टीआरपी में अमिताभ बच्चन के इस शो की टीआरपी कुल मिलाकर पूर्णांक एक तक भी नहीं पहुंची है और जिस चैनल सोनी पर ये कार्यक्रम प्रसारित होता है, उसने तो अरसे से टॉप फाइव चैनलों की लिस्ट में मुंह नहीं दिखाया है। देश का नंबर वन टीवी चैनल अब भी ‘दंगल’ ही है।

16 नवंबर से 24 नवंबर के बीच के हफ्ते यानी साल के 47वें हफ्ते में स्टार प्लस के धारावाहिक ‘अनुपमा’ ने लगातार दो हफ्ते टीआरपी में पिछड़ने के बाद फिर से नंबर वन स्थान पा लिया है। टॉप थ्री धारावाहिकों में इसके बाद ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘उड़ने की आशा’ धारावाहिक ही शामिल हैं। रुपाली गांगुली की अपनी सौतेली बेटी के आरोपों को लेकर मजबूती से खड़े होने का असर उनके धारावाहिक ‘अनुपमा’ की टीआरपी पर सकारात्मक पड़ा है। शो की कहानी ने 15 साल की छलांग लगाई है। उधर, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में समृद्धि शुक्ला का काम लोगों को खूब भा रहा है। ‘उड़ने की आशा’ की उड़ान कायम रखने के लिए इसकी लीड कलाकार नेहा हरसोरा खूब मेहनत कर रही हैं।

47वें हफ्ते की बार्क (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) की तरफ से जारी टीआरपी लिस्ट के आंकड़ों की अगर अखिल भारतीय स्तर पर विवेचना करें तो इसमें टीवी चैनल दंगल नंबर एक पर है। टॉप फाइव चैनलों में इसके बाद स्टार प्लस, स्टार मा, सन टीवी और सोनी सब शामिल हैं। कभी देश के अव्वल नंबर चैनलों में शुमार रहे जी टीवी, सोनी टीवी और कलर्स जैसे चैनल इन दिनों तगड़े मुकाबले में फंसे हुए हैं। कलर्स टीवी फिर भी टॉप 10 चैनलों की लिस्ट में है, लेकिन अमिताभ बच्चन का शो प्रसारित करने वाले सोनी टीवी की गिनती टॉप 10 में भी नहीं हो रही है।

About News Desk (P)

Check Also

पद्मश्री सुरेश वाडकर और कुमार का सुरीला रेडियो प्रोग्राम “ऎ ज़िंदगी गले लगा ले” माई एफएम पर 1 दिसम्बर से

मुंबई। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और जिम्मेदारी से थोड़ा समय निकालकर 1 दिसम्बर 2024 ...