Breaking News

एल2 अस्पताल भेजे जाने से नाराज सफाईकर्मियों ने की हडताल

लालगंज/रायबरेली। रेलकोच कोरोेना अस्पताल मे सफाई के लिये भेजे जाने का फरमान सुनकर लालगंज नगर पंचायत के कर्मचारियों ने शुक्रवार सुबह हडताल कर दिया। रेेलकोच एल2 अस्पताल की सफाई के लिये डीएम ने ईओ नगर पंचायत को आदेसित किया था जिसपर ईओ अनुराग शुक्ला ने 6 सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी थी। लेकिन अनहोनी के भय से कोई भी सफाई कर्मचारी जाने को तैयार नही हुआ, जिसके चलते ईओ ने मुन्नू नामक सफाई कर्मी सहित 6 लोगों को निलम्बित कर दिया।

निलम्बन की घटना से नाराज शुक्रवार सुबह परमानेंट,संविदा व ठेकेदार के सफाई कर्मियों ने झाडू पंजा रखकर नगर पंचायत के गेट पर काम बन्द कर के डेरा डाल दिया। करीब 11 बजे जब ईओ अनुराग शुक्ला नगर पंचायत पहुंचे तो उन्होने कहा कि आपकी जो मांगे हो वो जब डीएम साहब बात करे उनके सामने भी रख देना।

फिलहाल कोई भी कर्मचारी रेलकोच अस्पताल जाने को तैयार नही हुआ।11 बजे से सफाई कर्मचारियों ने लालगंज नगर मे साफ सफाई का कार्य प्रारम्भ किया।दूसरी पाली मे भी सफाई का कार्य होगा। वास्तव मे नगर पंचायत के संविदा व ठेका सफाई कर्मी नियमित नही है।कोई अनहोनी होने पर उनके परिजनों को कोई लाभ नही मिलेगा। जिसके कारण कोई भी सफाई कर्मी एल2 कोरोना अस्पताल जाने को तैयार नही है।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

माफिया अतीक का शूटर बल्ली पंडित गिरफ्तार, भारी मात्रा में बम के साथ पकड़ा गया

खुल्दाबाद में माफिया अतीक अहमद के शूटर बल्ली पंडित उर्फ सुधांशु त्रिवेदी ने बालू ठेकेदार ...